भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच उसी गाल स्टेडियम पर होगा, जहां रविचंद्रन अश्विन ने 2015 में 10 विकेट चटकाए थे। अश्विन इसी के साथ एक मामले में फिफ्टी भी बनाने जा रहे हैं और ये उपलब्धि है 50 टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज बनने का। अश्विन इस उपलब्धि के बारे में कहते हैं कि ’50 टेस्ट मैंने कैसे पूरे किए, मैं याद नहीं कर सकता। लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं यहां तक पहुंचा और इसके बाद से हर टेस्ट मैच मेरे लिये अहम होगा।’
अश्विन ने अपने पसंदीदा शिकारों का नाम बताते हुए कहा,’कुमार संगाकारा का पाईकियासोथी सारावानामुटु स्टेडियम में विकेट और डिविलियर्स का नागुपर में विकेट मेरे लिए काफी मददगार साबित रहे हैं, लेकिन इसके पीछे भूमिका अच्छी थी। मैं ज्यादा अच्छे से नहीं सोच पा रहा हूं, शायद सिडनी में शॉन मार्श का विकेट और डेविड वार्नर का बेंगलुरू में विकेट।’
इस गेंदबाज ने 49 टेस्ट मैचों की 92 पारियों में 2.88 की इकॉनमी के साथ 275 शिकार किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 7/59 रहा। वहीं बात अगर वनडे की करें तो 111 मैचों में अश्विन 150 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अश्विन शानदार बल्लेबाजी पर करते हैं। उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और 10 अर्धशतक, जबकि वनडे में एक शतक जड़ा है।
बता दें कि भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है। भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर 21 और 23 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।
ये सभी टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। इसके बाद 20 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 5 वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं इकलौता टी20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा।