भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारी बारिश के कारण सिर्फ 15 ओवर का खेल हो पाया जिसमें मेहमान टीम दो विकेट पर 50 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 19 जबकि विराट कोहली 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दूसरे टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 14 रन टंगे थे। कोहली को आठवें ओवर में जीवनदान मिला जब प्रदीप की गेंद पर परेरा ने विकेट के पीछे उनका कैच टपकाया।

प्रसाद को कमर में दर्द के कारण मैदान से जाना पड़ा। कुछ ओवर एंजेलो मैथ्यूज ने गेंदबाजी की जबकि रंगाना हेराथ ने भी एक ओवर डाला। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा।

भारतीय टीम में दो बदलाव करते हुए घायल मुरली विजय की जगह पुजारा को उतारा गया जबकि रिधिमान साहा की जगह खेल रहे नमन ओझा को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला।

श्रीलंका ने तीन बदलाव किये। उपुल थरंगा ने रिटायर्ड कुमार संगकारा की जगह ली जबकि नुवान प्रदीप को दुष्मंता चामीरा और कुसाल परेरा को जेहान मुबारक की जगह उतारा गया।

गाले में पहला टेस्ट श्रीलंका ने जीता था जबकि कोलंबो में दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने श्रृंखला में 1-1 से वापसी की।
भारत पहली पारी :

केएल राहुल बो प्रसाद 02
चेतेश्वर पुजारा नाबाद 19
अजिंक्य रहाणे पगबाधा बो प्रदीप 08
विराट कोहली नाबाद 14

अतिरिक्त : सात रन
कुल योग : 15 ओवर में दो विकेट पर 50 रन
विकेट पतन : 1/2, 2/14

गेंदबाजी :
प्रसाद 4-0-16-1
प्रदीप 6-0-16-1
मैथ्यूज 4-2-7-0
हेराथ 1-0-6-0