IND vs SL Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार यानी 12 मार्च 2022 से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने पारी और 222 रन से जीत हासिल की थी। बेंगलुरु टेस्ट डे-नाइट (दिन/रात्रि) मुकाबला है। मतबल इस मैच में लाल गेंद (Red Ball) की जगह गुलाली गेंद (Pink Ball) से खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका दोनों का यह चौथा पिंक बॉल टेस्ट मैच है। भारत ने इससे पहले हुए अपने 3 में से 2 पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं। वे दोनों मुकाबले उसने घरेलू मैदान (कोलकाता और अहमदाबाद) में खेले थे। टीम इंडिया ने नवंबर 2019 में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था, जबकि फरवरी 2021 में खेले गए दिन-रात्रि मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने एक डे-नाइट मुकाबला जो दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था, उसे उसने 8 विकेट से गंवा दिया था।

श्रीलंका ने भी अपने 3 में से 2 डे-नाइट टेस्ट जीते हैं। खास यह है कि उसने अपने तीनों डे-नाइट मुकाबले में विदेश में ही खेले हैं। अक्टूबर 2017 में उसने दुबई में पाकिस्तान और जून 2018 में उसने ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज को क्रमशः 68 और 4 विकेट से हराया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए मैच में उसे पारी और 40 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर किया जाएगा। हिंदी में आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

जियो ग्राहक जियो टीवी (Jio Tv) के जियो क्रिकेट (Jio Cricket) चैनल पर विभिन्न भाषाओं मैच की लाइव स्टीमिंग देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+HotStar) के सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी। इसके अलावा मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।

Match Ended

Sri Lanka in India, 2 Test Series, 2022

India 
252(59.1)& 303/9dec

vs

Sri Lanka  
109(35.5)& 208(59.3)

Match Ended ( Day 3 – 2nd Test )
India beat Sri Lanka by 238 runs