भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया है। भारत ने पहले खेलते हुए सभी विकेट गंवाकर 252 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक 86 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय पेसर्स जसप्रीत बुमराह ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके हैं। इससे पहले बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 रनों की पारी खेली थी।
पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा और कुल 16 विकेट गिरे। मेहमान टीम ने 6 विकेट गंवाए और भारत ने सभी 10 विकेट दो सेशन में ही गंवा दिए थे। श्रीलंका भारत के स्कोर से अभी भी 166 रन पीछे हैं। स्टम्प्स तक निरोशन डिकवेला 13 और लसिथ एम्बुलडेनिया बिना खाता खोले नाबाद हैं। इससे पहले भारतीय टीम 252 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
श्रेयस अय्यर ने 92 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह अपने शतक से चूक गए।उन्होंने भारत का स्कोर अपनी दम पर 250 पार पहुंचा दिया। 98 गेंदों पर 92 रन की पारी में अय्यर ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर सका। श्रीलंका के लिए प्रवीण जयविक्रमा और लसिथ एम्बुलडेनिया ने 3-3 विकेट लिए। धनंजय डी सिल्वा को दो और सुरंगा लकमल को एक सफलता मिली।
विराट कोहली आज एक बार फिर अपने 71वें शतक का इंतजार बढ़ाते हुए महज 23 रन पर आउट हो गए। ओपनर मयंक अग्रवाल के भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह बेवजह रन आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा का कमान संभालने के बाद से बुरा फॉर्म लगातार जारी है।
Sri Lanka in India, 2 Test Series, 2022
India
252(59.1)& 303/9dec
Sri Lanka
109(35.5)& 208(59.3)
Match Ended ( Day 3 – 2nd Test )
India beat Sri Lanka by 238 runs
IND vs SL PINK BALL TEST: टीम इंडिया का साल 2022 में अपनी धरती पर यह आखिरी टेस्ट मैच है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरू में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है और जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। वहीं श्रीलंका की टीम में पथुम निसंका और लहिरु कुमारा की जगह प्रवीण जयविक्रमा और कुशल मेंडिस की वापसी हुई है।
भारतीय टीम के लिए 2022 में अपनी धरती पर यह आखिरी टेस्ट है। मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में सात और टेस्ट खेले जाने हैं। टीम दो टेस्ट मैच खेलने बांग्लादेश जाएगी। इसके बाद 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट खेलने के लिए भारत आएगी। इंग्लैंड दौरे पर बचा हुआ एक टेस्ट भी खेला जाना है। भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनाने के लिए ये सभी मैच जीतने होंगे। एक भी मैच में हार या ड्रॉ उसकी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में टीम इंडिया की यह चौथी सीरीज है। इसके बावजूद उसका पर्सेंटाइल सिर्फ 54.16 ही है। इसके पीछे एक कारण उसका 11 में से 3 मैच हारना है। टीम इंडिया ने 11 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि 2 ड्रॉ खेले हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था।