भारत-श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदास ट्रॉफी के पहले मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की। भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 175 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 9 गेंदें शेष रहते ही फतह हासिल कर ली। इस जीत के साथ श्रीलंका ने कोलंबों में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था।

कोलंबो में उच्चतम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत:

175- श्रीलंका बनाम भारत, 2018
173- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 2015
172- भारत बनाम श्रीलंका, 2009
171- भारत बनाम श्रीलंका, 2017
156- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 2017

indian cricketer rohit sharma share a photo on instagram for wife Ritika, indian cricketer rohit sharma, indian cricketer, rohit sharma, rohit sharma instagram, rohit sharma wife Ritika, Indian vs South Africa, IND vs SA

बता दें कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (90) की श्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी की बदौलत भारत ने मंगलवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 174 रन बनाए। धवन ने 49 गेंदों का सामना कर छह चौके और इतने ही छक्के लगाए। भारत ने एक समय नौ रनों के कुल योग पर अपने कप्तान रोहित शर्मा (0) और सुरेश रैना (1) के विकेट गंवा दिए थे। शर्मा को दुश्मंथ चमीरा ने जीवन मेंडिस के हाथों कैच कराया। उस समय भारत के खाते में एक रन ही जुड़ सका था।

रोहित का स्थान लेने आए अनुभवी रैना को नौ के कुल योग पर नुवान प्रदीप ने चलता किया। रैना ने तीन गेंदों का सामना किया। इसके बाद धवन ने मनीष पांडेय (37)के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को न सिर्फ संकट से उबारा बल्कि अच्छे स्कोर की भी अग्रसर किया। पांडे 104 रनों के कुल योग पर जीवन मेंडिस की गेंद पर आउट हुए। पांडे ने 35 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद भी धवन की धुआंधार पारी जारी रही। धवन ने 30 गेंदों पर 50 रन पूरे किए और फिर अपना श्रेष्ठ व्यक्तिगत योग (80) पार किया। ऐसा लग रहा था कि धवन अपना पहला टी-20 इंटरनेशन शतक लगा लेंगे लेकिन 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर वह दनुष्का गुनाथिलाका की गेंद पर छक्का उड़ाने के प्रयास में थिसारा परेरा के हाथों लपके गए। श्रीलंका की ओर से चमीरा ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। टारगेट का पीछा करते हुए कुशल परेरा (66) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने 18.3 ओवर में भारत को पांच विकेट से हरा दिया।