India vs Sri Lanka 1st T20 Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला टी20 24 फरवरी 2022 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय शाम 6.30 बजे है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका को कड़ा सबक सिखाने की कोशिश में होगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को ऐसा करने का दावेदार भी माना जा रहा है। हालांकि, इसके बावजूद टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अधिक से अधिक खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की कोशिश करेगा।
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को अधिक ओवर खेलने और बड़ा स्कोर बनाकर मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की करने का अवसर मिलेगा। रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में नहीं चल पाए थे। ऐसे में वे श्रीलंका के खिलाफ इसकी भरपाई करना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी। यदि वह अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लें तो भारत के पास विश्व कप के लिए एक अदद ऑलराउंडर होगा। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से वेंकटेश अय्यर की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
स्पिनर रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभाव छोड़ा था। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय आक्रमण मजबूत हुआ है। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर वह मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में कहा था कि उनके और रोहित के सामने विश्व कप के लिए टीम संयोजन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट तस्वीर है।
ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के पहले मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर किया जाएगा। हिंदी में आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
जियो ग्राहक जियो टीवी (Jio Tv) के जियो क्रिकेट (Jio Cricket) चैनल पर विभिन्न भाषाओं मैच की लाइव स्टीमिंग देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+HotStar) के सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।