India vs South Africa Test Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से शुरू होनी है। इस मैच में विकेटकीपर के तौर पर किसे मौका दिया जाए, इसे लेकर टीम मैनेजमेंट (कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री) और चयनकर्ताओं में ठन गई है। चयनकर्ता लगातार फ्लाप चल रहे ऋषभ पंत को कुछ और मौके देना चाहते हैं, जबकि टीम मैनेजमेंट उनकी जगह अनुभवी टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहता है।

वर्ल्ड कप के बाद से टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को साबित करने के कई मौके दिए, लेकिन वे स्कोर करने में नाकामयाब रहे। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में वे बेहतर प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। वे हमेशा ऐसे शॉट खेलकर आउट हुए, जिस पर नौसिखया बल्लेबाज ही पवेलियन लौट सकता है। अब टीम मैनेजमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को खिलाना चाहता है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘चयनकर्ता ऋषभ पंत को आखिरी मौका देने के रूप में पहले टेस्ट में शामिल करना चाहते हैं ,लेकिन कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली इसके पक्ष में नहीं हैं। वे साहा के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करना चाहते हैं।’ रिपोर्ट में सूत्र के हवाले कहा गया है, ‘समस्या यह है, पंत के बल्लेबाजी में सफल नहीं होने से उनकी विकेटकीपिंग भी प्रभावित हो रही है। इस बात से उनका आत्मविश्वास कमजोर कर रही है। डीआरएस लेने के दौरान वे अच्छे फैसले नहीं ले पा रहे हैं। भारतीय परिस्थितियों में, टर्निंग विकेट पर वे संघर्ष करते दिखते हैं। साहा उनसे कहीं बेहतर विकेटकीपर हैं। वे निचले क्रम पर उतरकर टीम के लिए उपयोगी रनों का योगदान देने में भी सक्षम हैं।’

रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही कहा था कि से पहले कहा था कि ऋषभ पंत ने अगर अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया तो उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस रिपोर्ट में भी शास्त्री ने स्पष्ट किया, ‘मैंने कहा था कि गलती करने पर खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मैं उस पर अब भी कायम हूं। कोई अगर गलती करेगा, तो मैं उसे बताऊंगा ही। क्या मेरी नियुक्ति वहां तबला बजाने के लिए हुई है? बता दें कि इससे पहले कई पूर्व क्रिकेटर भी ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन या संजू सैमसन में से किसी एक को मौका देने की बात कह चुके हैं।