India vs South Africa, IND vs SA 3rd Test Match Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है। आज यानी 11 जनवरी 2022 को मैच का पहला दिन है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। हनुमा विहारी की जगह विराट कोहली की वापसी हुई है। वहीं, सिराज की जगह उमेश यादव को आखिरी एकादश में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। भारत ने केपटाउट में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में उसके मध्यक्रम के 3 अनुभवी बल्लेबाजों को वांडरर्स से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। न्यूलैंड्स की असमान उछाल वाली घसियाली पिच पर भारत को कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और मार्को यानसन के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।

मोहम्मद सिराज की हैमस्ट्रिंग की चोट ने उन्हें बाहर कर दिया है। वहीं, डीन एल्गर ने आखिरी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं।
India Vs South Africa 3rd test live ऐसे देखें Star Sports पर तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
India vs South Africa 3rd Test Day 1 Live Score Updates: तीसरे टेस्ट मैच से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रॉसी वैन डेर डूसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुएन ऑलिवियेर, लुंगी एनगिडी।
कप्तान कोहली ने यह नहीं बताया कि तीसरे टेस्ट में इशांत शर्मा को उमेश यादव पर तरजीह मिलेगी या नहीं। कोहली ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा, हमने अब तक बैठकर बात नहीं की है, मैं, मुख्य कोच और उप कप्तान फैसला करेंगे कि विकल्प को लेकर क्या करना है।’ उन्होंने कहा, ‘और ऐसा मैंने अपनी बैंच स्ट्रेंथ के कारण कहा और हमारे लिए यह फैसला करना मुश्किल है क्योंकि सभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, ये चीजें मतभेद का कारण बन सकती हैं और इस फैसले को लेकर स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए और सभी को इसमें संतुलन लगना चाहिए।’
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे क्योंकि वह ‘बिलकुल फिट’ हैं लेकिन उनके लिए सभी मैचों में खेलना संभव नहीं है। कप्तान ने हालांकि साफ किया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मंगलवार से शुरू हो रहे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। कप्तान का मानना है कि वह लंबे समय से खेल के तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं जिससे लोगों ने मान लिया है कि वह कभी किसी मुकाबले से बाहर नहीं रहेंगे और हर उस मुकाबले में खेलेंगे जिसमें भारत खेल रहा है जो लगभग असंभव है। पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले कोहली ने रविवार को न्यूलैंड्स में बाकी टीम के साथ अभ्यास किया। वह इस दौरान असहज नहीं दिखे और आगे झुककर ड्राइव खेल रहे थे। कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं बिलकुल फिट हूं।’
तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया हैंड्ल्स पर यह वीडियो जारी किया। वीडियो में विराट कोहली नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।
तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होना है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।