India vs South Africa Final: बारबाडोस भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कर 2024 के फाइनल मैच का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि बारबाडोस में बारिश इस मैच के दौरान किस तरह से बाधा डालती है ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इस मैच के लिए रिजर्व डे है और ऐसे में फाइनल मैच पूरा होने की पूरी उम्मीद है।
भारतीय टीम एक तरफ जहां स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है तो वहीं साउथ अफ्रीका के पास भी धुरंधरों की कोई कमी नहीं है। इस टीम के पास भी खतरनाक बल्लेबाज हैं तो अपनी टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं। साउथ अफ्रीका की टीम में क्विंटन डिकॉक, एडन मार्करम, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए परेशानी बन सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया के पास इन्हें रोकने के लिए शानदार गेंदबाजों की पूरी फौज मौजूद हैं।
डिकॉक, मार्करम और मिलर को कौन रोकेगा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो फाइनल से पहले तक बारबाडोस में जितने भी मैच खेले गए हैं उनमें तेज गेंदबाजों को स्पिनरों की तुलना में ज्यादा सफलता मिली है। बेशक यहां पर तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे हैं, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया अपने तीन स्पिनर कुलदीप यादव अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के साथ ही मैदान पर उतरेगी। अब बात रही कि साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाजों के खिलाफ कौन भारतीय गेंदबाज ज्यादा सफल होगा।
फाइनल में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स बॉलर क्विटन डिकॉक और इस टीम के कप्तान एडेन मार्करम के खिलाफ उपयोगी साबित हो सकते हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 2022 के बाद से टी20आई में इन दोनों को संयुक्त रूप से 7 बार आउट किया है। कुलदीप यादव को भी टी20 में डिकॉक के खिलाफ सफलता मिली है और उन्होंने डिकॉक को 20 गेंदों पर दो बार आउट किया है। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी ओपनर बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उन्होंने 32 गेंदों पर 31 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।
भारत के खिलाफ टी20आई में साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और वो आईपीएल में भी खेलते हैं। उन्हें भारतीय गेंदबाजों की ताकत और कमजोरी के बारे में पता है, लेकिन मिलर के खिलाफ भारत के बेस्ट हथियार उनके गुजरात टाइटंस के पूर्व खिलाड़ी हार्दिक पांड्या साबित हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने टी20 में डेविड मिलर को 4 बार आउट किया है।