Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय ओपनर संजू सैमसन ने डरबन में कहर बरपा दिया। प्रोटियाज के खिलाफ ये संजू सैमसन के टी20 करियर का पहला मैच था और उन्होंने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया। साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ ये टी20 इंटरनेशनल मैच में उनका पहला शतक था जबकि ओवरऑल ये उनका क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरा शतक रहा।
संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में लगाया था और अब लगभग एक महीने के अंदर ही उन्होंने इस प्रारूप में अपने करियर का दूसरा शतक ठोक दिया। संजू का 34वें टी20 इंटरनेशनल मैच में दूसरा शतक रहा। वैसे उन्होंने जिस तरह की पारी खेली उसके बाद भारतीय टी20 टीम में आगे भी उनकी जगह पक्की नजर आती है।
संजू ने लगाया टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक
इस मैच में संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक सिर्फ 27 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने अपना शतक 47 गेंदों पर पूरा कर लिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान संजू ने 9 छक्के और 7 चौके भी लगाए। संजू ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 37 गेंदों पर 66 रन की शानदार साझेदारी की। संजू सैमसन की ये लगातार दूसरी टी20 इंटरनेशनल पारी में शतक रहा और उन्होंने इतिहास रच दिया।
संजू सैमसन भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार दो पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। इस मैच में संजू ने 10 छक्के और 7 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली और 50 गेंदों का सामना किया। यही नहीं संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने साथ ही वो टी20 में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय द्वारा शतक
सुरेश रैना (2010)
रोहित शर्मा (2015)
सूर्यकुमार यादव (2023)
संजू सैमसन (2024)
T20I में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
5 – रोहित शर्मा
4- सूर्यकुमार यादव
2- केएल राहुल
2 – संजू सैमसन*
1-सुरेश रैना
1- दीपक हुडा
1-विराट कोहली
1-शुभमन गिल
1- यशस्वी जयसवाल
1 – ऋतुराज गायकवाड़
1- अभिषेक शर्मा