IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में डरबन में संजू सैमसन ने यादगार पारी खेली और इस टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की। संजू का ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दूसरा शतक भी रहा और वो पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने का कमाल किया। संजू ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 बेहतरीन छ्क्के भी जड़े और उन्होंने रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया।

संजू सैमसन ने रोहित शर्मा की कर ली बराबरी

संजू सैमसन ने इस मैच में 50 गेंदों पर 10 छक्के और 7 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये टी20 प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर साबित हुआ। अपनी पारी में लगाए 10 छक्कों की मदद से संजू ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। संजू अहब भारत की तरफ से किसी एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

संजू अब रोहित के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में 10 छक्के लगाए थे और अब संजू ने 10 छक्के लगाकर उनकी बराबरी कर ली साथ ही सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 9 छक्के लगाए थे।

एक T20I मैच में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के

10 – संजू सैमसन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)
10 – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
9 – सूर्यकुमार बनाम श्रीलंका (2023)

संजू ने लगाया टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर तीसरा शतक

संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना दूसरा शतक लगाया, लेकिन टी20 क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में ये उनका तीसरा शतक रहा। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर्स की लिस्ट में संजू सैमसन अब एडम गिलक्रिस्ट, इशान किशन, जोश इंग्लिस और ग्लेन फिलिप्स के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 7 शतक के साथ क्विंटन डीकॉक मौजूद हैं जबकि दूसरे नंबर पर 5 शतक के साथ कामरान अकमल मौजूद हैं।

विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक टी20 शतक

7 – क्विंटन डीकॉक
5 – कामरान अकमल
3 – एडम गिलक्रिस्ट
3 – इशान किशन
3 – जोश इंग्लिस
3 – ग्लेन फिलिप्स
3 – संजू सैमसन

टी20 में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक शतक

9-विराट कोहली
8 – रोहित शर्मा
6- केएल राहुल
6- ऋतुराज गायकवाड़
6- सूर्यकुमार यादव
6-शुभमन गिल
5 – संजू सैमसन

T20I में विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (पूर्ण सदस्य)

123(58) – ब्रेंडन मैकुलम बनाम बांग्लादेश, पल्लेकेले, 2012, टी20 विश्व कप
119(57) – फिल साल्ट बनाम वेस्टइंडीज, तारोबा, 2023
114(70) – मोर्ने वैन विक बनाम वेस्टइंडीज, डरबन, 2015

111(47) – संजू सैमसन बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024

107(50) – संजू सैमसन बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 2024

104(64) – मोहम्मद रिजवान बनाम दक्षिण अफ्रीका, लाहौर, 2021
103(49) – जोश इंग्लिस बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2024