India vs South Africa 5th T20I Highlights : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण धुल गया। इसके साथ सीरीज 2-2 से बराबर रही। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका को घर में हराने का टीम इंडिया का सपना धुल गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जिस समय मैच रुका उस समय टीम इंडिया का स्कोर 3.3 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन था। इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए थे।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। इशान किशन ने पहले ओवर में केशव महाराज को दो छक्का जड़कर आक्रामक शुरुआत दिलाई। अगले ही ओवर में लुंगी एनगिडी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। ऋतुराज गायकवाड़ को उन्होंने पांचवें ओवर में पवेलियन भेज दिया। प्रोटियाज टीम में तीन बदलाव हुआ। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। बारिश के कारण मैच की शुरुआत में देरी हुई थी। एक-एक ओवर की कटौती भी हुई थी। मैच शुरू होने के थोड़े समय के बाद फिर से बारिश ने खलल डाल दिया।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11 – क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रॉसी वैन डेर डूसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।
टीम इंडिया प्लेइंग 11- ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
South Africa in India, 5 T20I Series, 2022
India vs South Africa 5th T20I News Updates in Hindi : बेंगलुरु में बारिश के चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वां टी-20 मैच धुल गया। सीरीज 2-2 से बराबर रही।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वां टी-20 मैच बारिश के कारण धुल गया। सिर्फ 3.3 ओवर का ही मैच हो सका। इसके साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ।
मैच अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार 10.02 मिनट तक है। इस समय मैच शुरू होता है तो 5-5 ओवर का खेल हो सकेगा। मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में मैच न होने पर सीरीज 2-2 की बराबरी पर रह जाएगी।
बेंगलुरु में बारिश जारी है। भारतीय समयानुसार रात 10:12 बजे तक खेल शुरू नहीं होने पर मैच धुल जाएगा। अगर इस समय मैच शुरू होता है तो 5-5 ओवर का खेल होगा।
बेंगलुरु से अच्छी खबर नहीं है। जब खेल रुका था तो लगा था कि हल्की बारिश है और कुछ ही देर में बादल छंट जाएंगे, लेकिन इस समय बारिश और तेज हो गई है। बारिश बंद होने के बाद सबएयर सिस्टम के बावजूद सफाई प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा।
बेंगलुरु में बारिश के कारण मैच एक बार फिर रुक गया है। टीम इंडिया ने 3.3 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 1 और श्रेयस अय्यर 0 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लुंगी एनगिडी ने दूसरा झटका दिया। ऋतुराज गायकवाड़ को 10 रनों पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 3.2 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन। श्रेयस अय्यर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा पहला झटका। खतरनाक दिख रहे इशान किशन को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 20 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 3 रन बनाकर क्रीज पर।
इशान किशन ने टीम इंडिया को आक्रामक शुरुआत दिलाई। केशव महाराज के ओवर में दो छक्का जड़े। ओवर में 16 रन बने। किशन 15 और ऋतुराज गायकवाड़ 1 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवें टी-20 में बारिश ने खलल डाल दिया है। भारतीय समयानुसार शाम 7.50 पर शुरू होगा। अब मैच 19-19 ओवरों का खेला जाएगा।
बेंगलुरू में बारिश रुक गई है और मैदान को सुखाने का काम जारी है। थोड़ी देर में मैच शुरू होने के आसार है। बता दें कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज 2-2 से बराबर है। आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।
बेंगलुरू में बारिश के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का निर्णायक मैच शुरू नहीं हुआ है। मैदान को पूरी तरह से ढक दिया गया है।
ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया
साउथ अफ्रीका ने लगातार 5वीं बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम में तीन बदलाव हुआ है। मेजबान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टेंबा बावुमा चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। केशव महाराज प्रोटियाज टीम की कामन संभाल रहे हैं।
India vs South Africa 5th T20I News Updates in Hindi : भारत ने चारों मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ खेला है। प्रबंधन ने खिलाड़ियों का समर्थन किया और उन्होंने अंतिम दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। चौथे मैच में बल्ले से दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या हीरो थे। गेंद के साथ अवेश खान ने 4/18 के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को सीरीज में बराबरी करने में मदद की। तीनों खिलाड़ियों ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैचों में शानदार शुरुआत के बाद अगले दो मैचों में हार का सामना किया। खिलाड़ियों की चोट और अनुपलब्धता के कारण पिछले दो मैचों में टीम ने खामियाजा भुगता है। कगिसो रबाडा को चोट के कारण चौथे टी20 से बाहर थे। कप्तान टेंबा बावुमा को भी चोट लग गई है और उनके पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने पर संशय है।