India vs South Africa 4th T20I Highlights : टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पांच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में 82 रनों से हरा दिया। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में 9 विकेट पर 87 रन ही बना सकी। इसके साथ ही सीरीज 2-2 से बराबर हो गई।
चोटिल होने के कारण टेंबा बावुमा के रिटायर हर्ट होने से साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा। टीम का पहला विकेट पांचवें ओवर में गिरा। क्विंटन डीकॉक रन आउट हुए। छठे ओवर में ड्वेन प्रीटोरियस आउट हुए। हेनरिक क्लासेन 9वें ओवर में आउट हुए। 11वें ओवर में डेविड मिलर आउट हुए। स्सी वान डेर डुसन को आवेश खान ने आउट किया। मार्को जेनसेन और केशव महाराज को 14 वें ओवर में आवेश खान ने आउट किया। एनरिक नॉर्खिया को चहल ने 15वें ओवर में आउट किया।
टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। दूसरे ओवर में लुंगी नगिडी ने ऋतुराज गायकवाड़ को 5 रन पर आउट किया। तीसरे ओवर में मार्को येनसेन ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। इशान किशन को एनरिक नॉर्खिया ने आउट किया। ऋषभ पंत को केशव महाराज ने आउट किया। हार्दिक पांड्या को लुंगी नगिडी ने आउट किया। शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद दिनेश कार्तिक आउट हुए।
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डुसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को येनसेन, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्खिया
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।
South Africa in India, 5 T20I Series, 2022
India
169/6 (20.0)
South Africa
87/9 (16.5)
Match Ended ( Day – 4th T20I )
India beat South Africa by 82 runs
IND vs SA T20 : टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 2-2 से बराबरी की।
साउथ अफ्रीका का लगा 9वां झटका। लुंगी नगिडी को अक्षर पटेल ने 4 रन पर आउट किया। तबरेज शम्सी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। चोटिल टेंबा बावुमा बल्लेबाजी करने नहीं आए। टीम इंडिया को 82 रनों से मिली जीत। सीरीज 2-2 से बराबर।
साउथ अफ्रीका को लगा आठवां झटका। टीम का स्कोर 15 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन। जीत के लिए 30 गेंदों पर 90 रनों की जरूरत। लुंगी नगिडी 2 रन बनाकर क्रीज पर। तबरेज शम्सी 0 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका को लगा सातवां झटका। केशव महाराज डक पर आउट। आवेश खान को मिला एक और विकेट। टीम का स्कोर 14 ओवर में 7 विकेट पर 78 रन। एनरिक नॉर्खिया 0 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका। मार्को येनसेन को आवेश खान ने 12 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 13.4 ओवर में 6 विकेट पर 74 रन। एनरिक नॉर्खिया 0 और केशव महाराज 0 रन बनाकर क्रीज पर। टीम को जीत के लिए 38 गेंदों पर 96 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका को लगा 5वां झटका। रस्सी वान डेर डुसन को आवेश खान ने 20 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 13.2 ओवर में 5 विकेट पर 74 रन। जीत के लिए 40 गेंदों पर 96 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 13 ओवर में 4 विकेट पर 73 रन। जीत के लिए 42 गेंदों पर 97 रनों की जरूरत। रस्सी वान डेर डुसन 17 और मार्को येनसेन 11 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका। डेविड मिलर 9 रन बनाकर आउट। हर्षल पटेल को विकेट मिला। जीत के लिए 58 गेंदों पर 111 रनों की जरूरत। रस्सी वान डेर डुसन 18 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 58 रन। जीत के लिए 60 गेंदों पर 112 रनों की जरूरत। रस्सी वान डेर डुसन 17 और डेविड मिलर 9 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका। हेनरिक क्लासेन 8 रन बनाकर आउट हुए। टीम का स्कोर 8.2 ओवर में 3 विकेट पर 45 रन। जीत के लिए 70 गेंदों पर 125 रनों की जरूरत। रस्सी वान डेर डुसन 13 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका। ड्वेन प्रीटोरियस को डक पर आवेश खान ने आउट किया। टीम का स्कोर 5.4 ओवर में 2 विकेट पर 31 रन। जीत के लिए 86 गेंदों पर 139 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका। क्विंटन डीकॉक रन आउट हुए। उन्होंने 14 रन बनाए। टीम का स्कोर 4.5 ओवर में 1 विकेट पर 24 रन। ड्वेन प्रीटोरियस 0 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 91 गेंदों पर 146 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं। टीम का स्कोर 3.2 ओवर में बगैर किसी विकेट क 21 रन। क्विंटन डीकॉक 12 और ड्वेन प्रीटोरियस 0 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका ने तीन ओवर में बगैर किसी विकेट के 20 रन बनाए। टेंबा बावुमा 8 और क्विंटन डीकॉक 12 रन बनाकर क्रीज पर। भुवनेश्वर कुमार ने अपने ओवर में 7 रन दिए।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू। क्विंटन डीकॉक और टेंबा बावुमा क्रीज पर। टीम का स्कोर 1 ओवर में 1 रन बगैर किसी विकेट के। टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को दिया 170 रनों का लक्ष्य। अक्षर पटेल 8 और हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया को लगा छठा झटका। दिनेश कार्तिक बेहतरीन अर्धशतक जमाकर आउट हुए। उन्होंने 55 रन बनाए और ड्वेन प्रीटोरियस की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 19.2 ओवर में 159 पर 6 विकेट।
टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका। हार्दिक पांड्या को लुंगी नगिडी ने 46 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन। दिनेश कार्तिक 43 और अक्षर पटेल 0 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया का स्कोर 17 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन। दिनेश कार्तिक 28 और हार्दिक पांड्या 39 रन बनाकर क्रीज पर। केशव महाराज के ओवर में 13 रन बने।
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका। ऋषभ पंत 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम का स्कोर 12.5 ओवर में 4 विकेट पर 81 रन। हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट पर 62 रन। ऋषभ पंत 14 और हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर क्रीज पर। पिछले पांच ओवर में एक विकेट गिरा है और सिर्फ 22 रन बने हैं।
टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन। ऋषभ पंत 7 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर क्रीज पर। एनरिक नॉर्खिया के ओवर में 2 रन बने।
टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा। इशान किशन को एनरिक नॉर्खिया ने 27 रन पर आउट किया। ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 6.1 ओवर में 3 विकेट पर 40 रन।
टीम इंडिया का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 40 रन। इशान किशन 27 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर। ड्वेन प्रीटोरियस ने ओवर में सिरेफ एक रन दिए।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। मार्को येनसेन ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। उन्होंने चार रन बनाए। टीम का स्कोर 3 ओवर में 2 विकेट पर 24 रन।
टीम इंडिया को लगा पहला झटका। लुंगी नगिडी ने ऋतुराज गायकवाड़ को 5 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 13 रन। इश किशन 6 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू। ऋतुराज गायकवाड़ 1 और इशान किशन 6 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को येनसेन ने गेंदबाजी की शुरुआत की। टीम का स्कोर बगैर विकेट के 8 रन।
ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डुसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को येनसेन, लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्खिया।
कगिसो रबाडा और वेन पार्नेल चोट के कारण बाहर और रीजा हेंड्रिक्स को क्विंटन डीकॉक की वापसी की वजह से प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिला। मार्को येनसेन और लुंगी नगिडी को भी मौका मिला।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करेगी। टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम में तीन बदलाव हुए हैं। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IND vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैन इन ब्लू के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने क्रमश: 57 और 54 रनों की शानदार पारी खेली और 97 रन की साझेदारी की। बाद में हार्दिक पांड्या की 31 रनों की पारी से भारत का स्कोर 20 ओवर में 179-5 हो गया। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज टेंबा बावुमा और रीजा हेंड्रिक्स ने क्रमश: 8 और 23 रन बनाए। ड्वेन प्रिटोरियस ने 20 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 29 रन बनाए। हर्षल पटेल के 4 विकेट और युजवेंद्र चहल के 3 विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 131 रनों पर आउट कर दिया और 48 रनों से मैच जीत लिया। चौथे टी-20 नें टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है। सीरीज में अबतक खेले गए तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने लक्ष्य पीछा करते हुए 2 मैच जीते भी हैं। वे उसी रणनीति पर टिके रह सकते हैं।