India vs South Africa 3rd T20I Highlights : टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 48 रनों से हरा दिया। विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को 180 रनों का टारगेट दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही सीरीज में मेहमान टीम 2-1 से आगे।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को चौथे ओवर में ही पहला झटका लग गया। अक्षर पटेल ने टेंबा बावुमा को 8 रन पर पवेलियन भेजा। छठे ओवर में रीजा हेंड्रिक्स 23 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। अगले ही ओवर में रस्सी वैन डेर डूसन 1 रन बनाकर आउट युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए। 9वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने ड्वेन प्रीटोरियस को 20 रन पर आउट किया। 11वें ओवर में हर्षल पटेल ने डेविड मिलर को 3 रन पर आउट किया। 15 वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हेनरिक क्लासेन को 29 रन पर आउट किया। 17वें ओवर में कैगिसो रबाडा 9 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। 19वें ओवर में केशव महाराज को भुवनेश्वर कुमार ने 11 रन पर आउट किया। वेन पार्नेल 22 रन बनाकर रन आउट हुए। आखिरी विकेट तबरेज शम्सी के तौर पर गिरा। उन्हें डक पर हर्षल पटेल ने आउट किया।
टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। टीम ने पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में 57 रन जड़े। टीम को पहला झटका 10वें ओवर में लगा। ऋतुराज गायकवाड़ 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हुए। 13 वें ओवर में श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए। 16वें ओवर में ऋषभ पंत 6 रन बनाकर ड्वेन प्रीटोरियस की गेंद पर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर 19वें ओवर में आउट हुए। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
South Africa in India, 5 T20I Series, 2022
India
179/5 (20.0)
South Africa
131 (19.1)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India beat South Africa by 48 runs
India vs South Africa 3rd T20I News Updates in Hindi : साउथ अफ्रीका की टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 आगे चल रही है। टीम इंडिया ने करो या मरो के मुकाबले में दर्ज की जीत।
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हराया। प्रोटियाज टीम 19.1 ओवर में 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। आखिरी विकेट तबरेज शम्सी के तौर पर गिरा। उन्हें डक पर हर्षल पटेल ने आउट किया। इसके साथ ही सीरीज में मेहमान टीम 2-1 से आगे है।
साउथ अफ्रीका को लगा नौवां झटका। वेन पार्नेल 22 रन बनाकर रन आउट हुए। टीम का स्कोर 18.5 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन। जीत के लिए 7 गेंदों पर 49 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका को लगा आठवां झटका। केशव महाराज को भुवनेश्वर कुमार ने 11 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन। जीत के लिए 10 गेंदों पर 54 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका को लगा सातवां झटका। कैगिसो रबाडा 9 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 16.4 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन। जीत के लिए 20 गेंदों पर 67 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका। युजवेंद्र चहल ने हेनरिक क्लासेन को 29 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 14.5 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन। जीत के लिए 31 गेदों पर 80 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन। वेन पार्नेल 8 और हेनरिक क्लासेन 28 रन बनाकर क्रीज। 36 गेंदों पर 85 रनों जरूरत।
साउथ अफ्रीका को लगा 5वां झटका। हर्षल पटेल ने डेविड मिलर को 3 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 11 ओवर में 5 विकेट पर 71 रन। जीत के लिए 54 गेदों पर 109 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका। युजवेंद्र चहल ने ड्वेन प्रीटोरियस को 20 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट पर 57 रन। जीत के लिए 66 गेदों पर 123 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका। रस्सी वैन डेर डूसन 1 रन बनाकर आउट युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 6.5 ओवर में 3 विकेट पर 40 रन। जीत के लिए 79 गेंदों पर 140 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका। रीजा हेंड्रिक्स 23 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट 38 रन। ड्वेन प्रीटोरियस 7 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका। अक्षर पटेल ने टेंबा बावुमा को 8 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 23 रन। जीत के लिए 157 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 15 रन। टेंबा बावुमा 3 और रीजा हेंड्रिक्स 12 रन बनाकर क्रीज पर। भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 5 रन बने। जीत के लिए 165 रनों की जरूरत।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू। रीजा हेंड्रिक्स 1 और टेंबा बावुमा 1 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 1 ओवर में 2 रन बगैर किसी विकेट के। भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को 180 रनों का टारगेट दिया। हार्दिक पांड्या 31 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में 12 रन बने।
टीम इंडिया को लगा 5वां झटका। दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन। हार्दिक पांडया 15 और अक्षर पटेल 0 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका। ऋषभ पंत 6 रन बनाकर ड्वेन प्रीटोरियस की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 15.5 ओवर में 4 विकेट पर 143 रन। हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर दिनेश कार्तिक आए हैं।
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका। इशान किशन को 54 रन पर ड्वेन प्रीटोरियस ने आउट किया। टीम का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन। ऋषभ पंत 2 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए। तबरेज शम्सी ने उन्हें आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 128 रन। इशान किशन 53 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी। 12 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन। इशान किशन ने अर्धशतक जड़ दिया। टीम का स्कोर 12 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन। श्रेयस अय्यर 7 और इशन किशन 52 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा पहला झटका। ऋतुराज गायकवाड़ 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन। इशान किशन 36 रन बनाकर क्रीज पर।
ऋतुराज ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा। टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर में बगैर किसी विकेट के 89 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 50 और इशान किशन 35 रन बनाकर क्रीज पर। तबरेज शम्सी के ओवर में 13 रन बने।
टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर में बगैर किसी विकेट के 67 रन। ऋतुराज गायकवाड़ 46 और इशान किशन 21 रन बनाकर क्रीज पर। तबरेज शम्सी के ओवर में 10 रन बने।
ऋतुराज गायकवाड़ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने एनरिक नॉर्खिया के एक ही ओवर में लगातर 5 चौके जड़े। फिलहाल वह 37 और इशान किशन 11 रन पर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 5 ओवर में बगैर किसी विकेट के 48 रन।
टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 22 रन। इशान किशन 6 और ऋतुराज गायकवाड़ 16 रन बनाकर क्रीज पर। कगिसो रबाडा के ओवर में 12 रन बने।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू। इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर। पहले ओवर में 4 रन बने। कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
टेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रीटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्खिया
ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
India vs South Africa 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए। इसके बाद टीम के लिए इशान किशन ने 34 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी 40 रन जोड़े। हालांकि, भारत ने ऋषभ पंत (5), हार्दिक पांड्या (9), और अक्षर पटेल (10) के विकेट सस्ते में गंवाए। डेछ ओवर्स में दिनेश कार्तिक के 30 रनों की पारी की मदद से भारत 148-6 तक पहुंचने में सफल रहा। पावरप्ले के ओवरों में भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजों की अच्छी शुरुआत की। रीजा हेंड्रिक्स (4), ड्वेन प्रिटोरियस (4) और रस्सी वैन डेर डूसन (1) को जल्दी से हारने से दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में बड़ा झटका लगा। हालांकि, हेनरिक क्लासेन ने 81 रनों की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से जीत दिलाई।
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक। दक्षिण अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वायने पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन, मार्को यानसन।