India vs South Africa (Ind vs SA) ODI Series 1st Match, Dharamsala: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज की शुरुआत गुरुवार यानी 12 मार्च 2020 को धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से मैच शुरू होना था, लेकिन शाम 5:20 तक मुकाबला शुरू नहीं हो सका। अंपायर ने मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में 15 मार्च और तीसरा मैच कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीन वनडे जीतकर भारत आई है। वहीं, भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 0-3 से वनडे सीरीज गंवाई थी। बता दें कि मैच की पूर्व संध्या पर भी धर्मशाला में बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने पहले ही कह दिया था कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है।

India vs South Africa 1st ODI Playing 11, IND vs SA LIVE Score Updates: ये है दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Live Blog

17:25 (IST)12 Mar 2020
पहला वनडे रद्द

बारिश के कारण शाम 5:20 बजे मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जाएगा। तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होगा।

15:46 (IST)12 Mar 2020
सुपरसॉपर्स एक्टिव

धर्मशाला में बारिश होना बंद हो गई है। सुपरसॉपर्स फिर से एक्टिव हो गए हैं। आयोजकों की कोशिश है कि वे जल्द से जल्द मैदान को खेलने लायक बना पाएं। हालांकि, धर्मशाला के आसामान पर अभी काले बादल छाए हुए हैं, लेकिन फैंस उससे ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

15:37 (IST)12 Mar 2020
आईपीएल को लेकर संशय

चूंकि धर्मशाला में अभी मैच शुरू नहीं हो पाया है, इसलिए अब थोड़ी देर आईपीएल के अपडेट्स पर नजर डालते हैं। कोरोनावायसर के संक्रमण के कारण फैंस के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह समय पर हो पाएगा? क्या बीसीसीआई टूर्नामेंट को टालेगा? या आईपीएल 2020 रद्द होगा?

15:25 (IST)12 Mar 2020
बीसीसीआई ने किया ट्वीट
14:56 (IST)12 Mar 2020
ग्राउंड्समैन कर रहे मेहनत

बारिश रुकने के बाद ग्राउंड्समैन लगातार मेहनत कर रहे हैं। मैदान में ज्यादा पानी जमा हो जाने के कारण टॉस में देरी हो रहा है। अंपायर जल्द से जल्द मैच शुरू कराना चाह रहे हैं।

13:44 (IST)12 Mar 2020
फैंस न हों चिंतित

जैसाकि अंदेशा था वही हुआ। टॉस होने वाला ही था, धर्मशाला में फिर से बूंदा-बांदी शुरू हो गई है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर यकीन करें तो यह ज्यादा देर तक होने वाली नहीं है। ऐसे में फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पदाधिकारियों के मुताबिक, मैच पूरा होगा।

13:05 (IST)12 Mar 2020
यह बना कारण

पहले खबरें थीं कि मैदान पूरी तरह से सूख गया है, लेकिन अब पता चल रहा है कि उसका एक हिस्सा थोड़ा सा गीला है। हालांकि, उसके जल्द ही सूखने की उम्मीद है। वह हिस्सा सूखते ही तुरंत टॉस होगा।

12:54 (IST)12 Mar 2020
पिछले 8 घंटे से नहीं हुई बारिश

आज तड़के 3 बजे तक बहुत तेज बारिश हुई, लेकिन तब से अब तक एक बूंद भी नहीं गिरी है। अभी तक, धर्मशाला में समय पर मैच की शुरुआत होने को लेकर सब कुछ ट्रैक पर है। मैदान पूरी तरह से सुखा दिया गया है। उम्मीद है कि समय पर टॉस होगा।

12:23 (IST)12 Mar 2020
पिच से पेसर्स को मदद

मौसम के कारण तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है। पिच में बाउंस अच्छा है। इससे गेंद शानदार तरीके से बल्ले पर आएगी। ऐसे में ताबड़तोड़ करने वाले बल्लेबाजों की मौज रहेगी।

10:59 (IST)12 Mar 2020
जल्द सूखेगा मैदान

धर्मशाला में इस समय तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है। फैंस के लिए खुशखबरी है कि धर्मशाला के आसमान पर धूप खिली हुई है। हालांकि, कल रात की बारिश के कारण मैदान अभी गीला है, लेकिन मैच शुरू होने तक इसके पूरी तरह सूखने की संभावना है।

10:25 (IST)12 Mar 2020
विदेशियों ने किया किनारा

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया, ‘हमें मैच में 1000 से ज्यादा विदेशी प्रशंसकों के आने की उम्मीद थी। लेकिन कोरोनावायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका से कोई पत्रकार तक नहीं आया है।’

09:57 (IST)12 Mar 2020
हाथ मिलने और सेल्फी लेने पर प्रतिबंध!

कोरोनावायरस के चलते दोनों टीमों के बोर्ड ने अपने-अपने खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान फैन्स से हाथ मिलाने, मिलने-जुलने और सेल्फी लेने से संबंधित कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

09:32 (IST)12 Mar 2020
बारिश और तूफान के आसार

इंद्रुनाग बारिश के स्थानीय देवता हैं। गुरुवार यानी 12 मार्च की बात करें तो 100 फीसदी बारिश और तूफान के आसार हैं। वैसे इस स्टेडियम का ड्रैनेज सिस्टम शानदार है। धर्मशाला में गुरुवार का दिन ठंडा रहेगा। तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

09:12 (IST)12 Mar 2020
मंगलवार से हो रही बारिश

धर्मशाला में मंगलवार रात से बारिश हो रही है। बुधवार को टीमों के अभ्यास सत्र के बाद भी यहां तेज बारिश हुई थी। इसके कारण पूरे मैदान को ढकना पड़ा। स्थानीय लोगों, प्रशंसकों और आयोजकों ने स्टेडियम के निकट स्थित इंद्रुनाग मंदिर में बारिश रुकने के लिए प्रार्थना भी की है।

08:57 (IST)12 Mar 2020
दो घंटे में तैयार हो जाएगा मैदान

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा, 'कोरोनावायरस के साथ-साथ बारिश भी एक मुद्दा है, लेकिन मौसम हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन बारिश की स्थिति में हमारे पास मैदान को दो घंटे मे तैयार करने के लिए उपकरण हैं।'

18:49 (IST)11 Mar 2020
यहां हो रही बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के सोलांग नाला एरिया में बर्फबारी होने की खबरें आईं हैं।

17:55 (IST)11 Mar 2020
यहां पाइए अपडेट्स

नमस्कार। जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे धर्मशाला में होना है। मैच से पहले वहां बारिश हो गई है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पूरा मैदान ढका हुआ है। ऐसे में फैंस के मन में यह कौतूहल होना जायज है कि क्या कल होने वाला मुकाबला हो पाएगा भी या नहीं? इस ब्लाग के जरिए आप धर्मशाला के मौसम को लेकर अपडेट्स पाने सकते हैं।