India vs South Africa (Ind vs SA) 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे आज यानी 12 मार्च 2020 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाना था। हालांकि, यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया। इस कारण मैच रेफरी ने यह मुकाबला रद्द घोषित कर दिया।

India vs South Africa 1st ODI Live Cricket Score Updates: 

इस मैच से हार्दिक पंड्या 8 महीने बाद वनडे इंटरनेशनल में वापसी करने वाले थे। हालांकि, अब उन्हें 15 मार्च को लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे तक इंतजार करना होगा। इस मैच के जरिए चोट से उबर चुके शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की भी वनडे इंटरनेशनल में वापसी पक्की मानी जा रही थी, लेकिन अब उन्हें भी 15 तक इंतजार करना पड़ेगा।

India vs South Africa 1st ODI LIVE Score Streaming: Watch Here

बता दें कि भारतीय टीम लगातार पांच अंतरराष्ट्रीय मैच (दो टेस्ट मिलाकर) हार चुकी है। कप्तान विराट कोहली भी खराब फार्म से जूझ रहे हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कमान क्विंटन डिकॉक के हाथों में है। टीम के कोच मार्क बाउचर हैं।

coronavirus updates: IPL 2020 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे विदेशी, महामारी के कारण सरकार ने लगाया बैन

दक्षिण अफ्रीकी टीम 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए भारत आई है। इससे पहले 25 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को उसके घर (वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का आखिरी मैच हुआ था) में 3-2 से हराया था।

Live Blog

17:29 (IST)12 Mar 2020
अब लखनऊ में होगी मुलाकात

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया। सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार यानी 15 मार्च 2020 को लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है।

15:49 (IST)12 Mar 2020
दर्शक खुश

बारिश थम गई है। सुपरसॉपर्स फिर से एक्टिव हो गए हैं। हालांकि, मैदान पर पहुंचे दर्शकों को पता है कि बारिश फिर से आ सकती है। आयोजक भी इस चीज से वाकिफ हैं। शायद तभी उन्होंने दर्शकों को अपने साथ छाते लाने की मंजूरी दी थी।

14:59 (IST)12 Mar 2020
20 ओवर का मैच

लगातार बारिश के कारण मैदान पर पानी जम चुका है। ग्राउंड्समैन मैदान को मैच के लिए ठीक करने में लगे हैं। शाम 6:30 के बाद अगर मैच शुरू होता है तो वह 20-20 ओवर का होगा।

14:28 (IST)12 Mar 2020
फैंस रोमांचित

बारिश थम गई है। थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। दोनों अंपायर मैदान का मुआयना करने वाले हैं। उनकी हरी झंडी मिलते ही तुरंत टॉस होगा। टॉस के समय ही दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। फैंस के साथ-साथ विराट कोहली और क्विंटन डिकॉक भी टॉस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

14:15 (IST)12 Mar 2020
आईपीएल पर भी कोरोनावायरस का असर

इस बीच आईपीएल से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर आई है। भारत में अब तक 70 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोनावायरस को लेकर वीजा पाबंदी के कारण 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकते हैं। यही वजह है कि टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में विदेशी खिलाड़ी नहीं दिखेंगे।

13:43 (IST)12 Mar 2020
एचपीसीए की एक कोशिश

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रति जागरुकता के लिए हमारी एसोसिएशन ने स्टेडियम के अंदर और बाहर होर्डिंग्स लगाए हैं। हम इसके जरिए इसके संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।’

13:14 (IST)12 Mar 2020
विराट को इंतजार

धर्मशाला में आज तड़के 3 बजे तक बारिश हुई, लेकिन उसके बाद से एक भी बूंद नहीं पड़ी है। फैंस के लिए यह खुशखबरी वाली बात है। हालांकि, अभी मैदान का एक हिस्सा थोड़ा सा गीला रह गया है, इसलिए टॉस में देरी हो रही है। वह हिस्सा सूखते ही विराट कोहली सिक्का उछालेंगे।