भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टी20 सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है और इस सीरीज का अंतिम मैच शुक्रवार को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से होगी और भारत के पास इस सीरीज में जीत हासिल करने का शानदार मौका होगा। हालांकि प्रोटियाज इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेंगे।
IND vs SA 4th T20 Pitch Report, Weather Forecast In Hindi: Watch Here
भारत को इस सीरीज के पहले मैच में जीत मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में हार मिली और फिर टीम इंडिया ने तीसरे मैच में गजब की वापसी करते हुए 11 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। भारत की जीत के नायक रहे तिलक वर्मा ने तीसरे मैच में 56 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली। हालांकि साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन ने गजब की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस जीत के बाद अब ये तय है कि भारत सीरीज में हारेगा नहीं, लेकिन सूर्यकुमार की टीम सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगी और इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
ये है भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथे टी20 मैच की दोनों टीमें और टाइमिंग
भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में क्या यशदयाल या फिर विजय कुमार को मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में काफी प्रभावित किया था और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यश दयाल उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। इस सीरीज की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी अब तक की है और वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। चौथा मैच अहम है ऐसे में ऐसा लगता नहीं है कि उन्हें आराम दिया जाएगा। इस स्थिति में चौथे मैच में कोई ज्यादा बदलाव की संभावना लग नहीं रही है।
IND vs SA 4th T20I Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
बल्लेबाजी की बात करें तो संजू सैमसन बेशक पिछले दो मैचों में डक पर आउट हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद वो अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। तिलक वर्मा ने पिछले मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी तो वहीं इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अन्य बल्लेबाज होंगे। तीसरे मैच में रमनदीप सिंह ने डेब्यू किया था और गेंदबाजी में उन्होंने प्रभावित किया था ऐसे में उन्हें चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन से शायद ही हटाया जाए। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में कोई बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है। वो भी शायद उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं जिसके साथ वो तीसरे मैच में उतरे थे।
चौथे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
चौथे मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला।