Ind Vs SA 3rd test: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में जारी तीसरे टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो गया है। भारतीय पारी 223 रनों पर सिमट गई और दिन के अंत तक मेजबान टीम ने 1 विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। केशव महाराज (6) और ऐडेन मारकरम (8) रन बनाकर नाबाद हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता है।सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। टीम इंडिया ने न्यूलैंड्स पर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।

आज भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली और एक बार फिर अपने 71वें शतक से चूक गए। कगिसो रबाडा ने 4 और मार्को यानसन ने 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को 3 रन पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक ऐडेन मारकरम 8 और केशव महाराज 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

हालांकि, इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है। टीम इंडिया को केपटाउन में 29 साल से पहली टेस्ट जीत का इंतजार है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो वह न सिर्फ इस मैदान पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करेगी, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भी पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में भी कामयाब होगी।

विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट 113 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में उसे साउथ अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत ने केपटाउन में अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं।

इसमें से उसने 2 में ड्रॉ खेला है, जबकि तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पिछला टेस्ट 2018 में विराट कोहली की ही कप्तानी में खेला था। उस मैच में भारत को 72 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होना है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Match Ended

Freedom Trophy, 2021/22

South Africa 
210(76.3)& 212/3(63.3)

vs

India  
223(77.3)& 198(67.3)

Match Ended ( Day 4 – 3rd Test )
South Africa beat India by 7 wickets

Live Updates
22:16 (IST) 11 Jan 2022
पहले दिन का खेल खत्म

SA- 17/1 (8), India vs South Africa 3rd Test Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका भारत के स्कोर से 206 रन पीछे
13:43 (IST) 11 Jan 2022
ये है दक्षिण अफ्रीका की आखिरी एकादश

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रॉसी वैन डेर डूसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुएन ऑलिवियेर, लुंगी एनगिडी।

13:41 (IST) 11 Jan 2022
ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

10:42 (IST) 11 Jan 2022
सिराज के नहीं खेलने पर कोहली ने लगाई मुहर

कोहली ने हालांकि कहा कि जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में भारत की सात विकेट की हार के दौरान चोटिल हुए सिराज तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे। सिराज की पैर की मांसपेशियों में चोट है। उन्होंने कहा, ‘सिराज पैर की मांसेपेशियों की चोट से उबर रहा है जो उसे पिछले मैच में लगी थी और वर्तमान में मुझे नहीं लगता कि वह तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरने के लिए मैच फिट है।’

07:10 (IST) 11 Jan 2022
ये है साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

तीसरे टेस्ट मैच में डीन एल्गर की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका की टीम इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रॉसी वैन डेर डूसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, डुआने ओलिवियर।

07:06 (IST) 11 Jan 2022
ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

इस मैच में टीम इंडिया इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।