भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर 2023 को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। उसे दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

IND vs SA 3rd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

टीम इंडिया की कोशिश अब तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी। भारत ने इस मैदान पर अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। उसने आखिरी बार यहां 18 फरवरी 2018 को खेला था और 28 रन से जीत हासिल की थी।

वांडरर्स में बाद में बैटिंग करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा

जोहानसबर्ग स्थित न्यू वांडरर्स में अब तक 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 175 रन रहा है। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका (260/6) के नाम है। वहीं, न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश (83/10) के नाम है।

बारिश के कारण मैच में आ सकती है बाधा

जोहानसबर्ग में 14 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शाम 8 बजे हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जो 9 बजे के आसपास तेज बरसात में तब्दील हो सकती है। रात 11 बजे तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। दिन का अधिकतम तापमान 29° सेंटीग्रेड रह सकता है, रात में पारा गिरकर 15 डिग्री तक गिर सकता है। मैच के दौरान 28 किमी प्रति रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।

भारतीय गेंदबाजों को सुधारना होगा प्रदर्शन

मौजूदा टी20 सीरीज में बराबरी करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। दूसरे टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज लय के लिए जूझते नजर आए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्रमश: 15.50 और 11.33 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए।

बारिश और ओस ने उनका काम मुश्किल किया, लेकिन दोनों की गेंदबाजी में कल्पनाशीलता और नियंत्रण का अभाव भी साफ नजर आया। निजी कारणों से सीरीज से बाहर दीपक चाहर की कमी भी टीम को खली।

टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए मुकेश और अर्शदीप

जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन का भरोसा अर्शदीप और मुकेश पर ही था, लेकिन दोनों अब तक इस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए और दबाव के क्षणों में लय के लिए जूझते दिखे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में 4-1 से जीत के बावजूद गेंदबाजी इकाई की कमियां नजर आईं।

युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन इसलिए भी अहम है क्योंकि चयनकर्ताओं की नजरें 2024 टी20 विश्व कप के लिए सही संयोजन तलाशने पर भी लगी हैं। टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत को अब सिर्फ चार टी20 मैच खेलने हैं। चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए अब उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं। एक साल और चार महीने बाद टी20 मैच खेलने वाले रविंद्र जडेजा भी प्रभावित नहीं कर पाए।

ये है भारत और साउथ अफ्रीका का फुल स्क्वॉड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नंद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स।