भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला टी20 बारिश में धुल गया। टॉस तक नहीं हो पाया। सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबहरा स्थित सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8:30 बजे शुरू होना है। रात 8 बजे टॉस होगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका की ए़डेन मार्कराम के हाथों में है।

दोनों टीमें को मंगलवार को बेहतर मौसम होने की उम्मीद होगी, लेकिन वेदर.कॉम और मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में 45 से 60 फीसदी तक बारिश की संभावना जताई गई है। यह खबर निश्चित रूप से फैंस को निराश करने वाली है। हालांकि, पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि जैसे-जैसे समय बीतेगा बारिश थम सकती है। ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच होने की उम्मीद की जा सकती है।

बारिश की 60% तक की संभावना

बारिश की संभावना खिलाड़ियों के लिए भी अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि कुछ ही महीनों में टी20 विश्व कप होने वाला है। यदि ऐसे ही बारिश से मैच धुलते रहे तो टीम में जगह बनाने की राह देख रहे खिलाड़ी खुद को साबित कैसे कर पाएंगे। इस सीरीज के बाद और विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेलने को मिलेंगे। ये मुकाबले उसे घर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं।

टॉस जीतने वाली टीम चुन सकती है बैटिंग

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 दिसंबर को बारिश की 60% संभावना है। तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सेंट जॉर्ज पार्क में अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें से 9 मार्च 2014 को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अन्य 3 में से 2 में मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की। उन दोनों ही मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की थी।

इस मैदान पर 16 दिसंबर 2007 को खेला गया पहला टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीता था। सेंट जॉर्ज पार्क की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद होगी। ऐसे में बड़े स्कोर की संभावना रहेगी। वैसे जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच से स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लाभदायक साबित हो सकता है।

ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन (पहला और दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।