मोहाली के मैदान पर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इसमें कप्तान कोहली की दमदार नाबाद 72 रनों की पारी के चलते टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डिकॉक के अर्धशतक के दम पर भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में जब भारतीय टीम उतरी तो रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कमाल की शुरुआत की लेकिन रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके बाद धवन और विराट के बीच एक साझेदारी हुई और धवन 40 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन कोहली एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने टीम को जीत दिलाई। कोहली अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाजी बन गए हैं।
IND vs SA 2nd T20 Live Cricket Score Streaming – यहां देखिए मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
150 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया ने 3 विकेट खोकर कोहली के दमदार अर्धशतक के दम पर इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया है। भारत अब इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं।
विराट कोहली ने एक बार फिर कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है और टीम इंडिया अब जीत के काफी करीब आ गई है। कमाल खिलाड़ी की लाजवाब पारी।
104 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है और पंत ने एक बार फिर निराश किया है और 4 रन बनाकर वो आउट हो गए हैं।
94 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है औ शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं। डेविड मिलर ने लपका शानदार कैच।
10 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 150 रनों के जवाब में एक विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। कोहली और धवन दोनों कमाल की लय में दिख रहे हैं।
7वें ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। शिखऱ धवन और कोहली की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
5वां ओवर लेकर प्रिटोरियस आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने कमाल का चौका जड़ा है। ये कोहली का इस इनिंग का पहला चौका है।
33 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा है और रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब विराट कोहली मैदान में आ गए हैं।
तीसरे ओवर का खेल चल रहा है और 150 रनों के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने आतिशी शुरुआत की है और रोहित और धवन दोनों आक्रामक लय में दिख रहे हैं। भारत का स्कोर 29 पर पहुंच गया है।
पहले ओवर में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित ने 8 रन बटोरे थे। दूसरा ओवर नॉटिए लेकर आए हैं और इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने छक्के के साथ अपना खाता खोला है।
साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर लेकर रबाडा आ गए हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों मैदान में आ गए हैं। दोनों को आतिशी पारी खेलनी होगी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने डिकॉक के अर्धशतक के चलते भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया है। अब भारतीय बल्लेबाजी पर नजर होगी।
दीपक चाहर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 22 रन दिए हैं और दो विकेट झटके हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 18 ओवर के बाद 129 रन है।
15 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि 30 गेंदों पर साउथ अफ्रीका कितने और रन जोड़ती है।
दुंसै के आउट होने के बाद अब डेविड मिलर मैदान में आ गए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी अभी तक की है। मिलर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
डिकॉक के आउट होने के बाद अब दुसैं मैदान में आ गए हैं और 12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 90-2 है। नवदीप और दीपक को मिली है एक-एक सफलता।
बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे डिकॉक ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है और केवल 35 गेंदों पर उन्होंने ये फिफ्टी पूरी की है। बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है साउथ अफ्रीका।
पहली बार टीम की कमान संभाल रहे डिकॉक इस मुकाबले में अच्छी लय में दिख रहे हैं और अपने अर्धशतक के काफी करीब आ गए हैं। 9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 64 रन है।
मैच का 7वां और अपने खाते का पहला ओवर लेकर जडेजा आए थे और इस ओवर से कुल 6 रन ही आए । साउथ अफ्रीका के रनों की रफ्तार पर लगाम लगी है।
छठां ओवर लेकर दीपक चाहर आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर डिकॉक ने एक कमाल का चौका जड़ा है। साउथ अफ्रीका का स्कोर अभी 38 रन है।
रीजा हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद अब इस मैच से डेब्यू करने वाले बावुमा मैदान में आ गए हैं। 4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 31 रन है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है लेकिन कप्तान क्विंटन डिकॉक आक्रामक लय में दिख रहे हैं। 10 गेंदों में वो 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
सुंदर के पहले ओवर से 6 रन आए थे। मैच का दूसरा ओवर लेकर दीपक चाहर आए हैं। इस ओवर में दीपक ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन चौथी गेंद पर रीजा ने कमाल का चौका जड़ा है।
इस मैच का पहला ओवपर वाशिंगटन सुंदर लेकर आए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज कप्तान डिकॉक और हेंड्रिक्स आए हैं।
इस पिच की बात करें तो इसपर औसत स्कोर 185 का है। देखना है कि आज भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कितना बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में गेंदबाजी की बात करें तो नवदीप सैनी और दीपक चाहर तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में उनसे आज धारदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी