भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में मंगलवार को यहां जब मैदान पर उतरेगी तब उसके सामने बेहद प्रतिभाशाली रजत पाटीदार या आकर्षक बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह में से किसी एक को पदार्पण का मौका देने की चुनौती से निपटना होगा। अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे युवा तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को श्रृंखला का पहला मैच आठ विकेट से जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।

IND vs SA 2nd ODI Live Score Streaming: Watch Here

केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम को 2022 में वनडे श्रृंखला में 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में वह इस मैच को जीतकर पिछली नाकामी को पीछे छोड़ना चाहेंगे। अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच के बाद टेस्ट टीम से जुड़ गये जिससे मध्यक्रम में एक जगह खाली है। रिंकू ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मैचों में अपनी तकनीक और समझदारी की छाप छोड़ी है।

कब, कहां और कैसे देख सकते हैं दूसरा वनडे मैच

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज स्टेडियम में खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में टॉस कब होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच में टॉस भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम 4:00 बजे होगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 4:30 बजे शुरू होगा।

कौन से टीवी चैनल पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच का प्रसारण होगा?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों का भारत में सीधा प्रसारण करेगा। आप भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।