भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी कि 31 अगस्त को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ए ने शानदार 69 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में टॉस जीतकर इंडिया ए ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

एक ओर जहां मनीष पांडे की कप्तानी वाली इंडिया ए अपनी यह लय बरकरार रखनी चाहेगी तो साउथ अफ्रीका इस मैच में वापसी की कोशिश करेगी। पिछले मैच में अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं, गेंदबाजी में चहल ने अपनी फिरकी का जलवा बिखेरा था। इस मुकाबले में दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः

इंडिया एः ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, मनीष पांडे, ईशान किशन , क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद।

साउथ अफ्रीका एः जानमैन मलान, रेजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, टेम्बा बावुमा , खाया ज़ोंडो, हेनरिक क्लासेन , जॉर्ज लिंडे, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, बेयूर हेंड्रिक, एनरिक नॉर्टे।

 

Live Blog

13:16 (IST)31 Aug 2019
नितीश राणा को मिलेगा मौका?

बाएं हाथ के अच्छे बल्लेबाज नीतीश राणा इन दिनों शानदार लय में दिख रहे हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। उम्मीद है कि उन्हें इस मुकाबले में मौका दिया जा सकता है।

12:24 (IST)31 Aug 2019
अनमोलप्रीत हो सकते हैं खतरनाक

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए के लिए अनमोलप्रीत सिंह खतरनाक साबित हो सकते हैं। अनमोल अच्छी लय में हैं और उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें भी हैं।

11:31 (IST)31 Aug 2019
तेज गेंदबाजी चिंता का विषय

भारत ए की अगर बात करें तो उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है तेज गेंदबाजी। स्पिनर और बल्लेबाज दोनों ही शानदार लय में हैं लेकिन तेज गेंदबाज उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। 

10:40 (IST)31 Aug 2019
मलान से होगी उम्मीदें

साउथ अफ्रीका को जानमैन मलान से एक शानदार पारी की उम्मीद होगी। उनकी बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका ए को बड़ी मजबूती दिला सकती है। देखना होगा कि आखिर आज वो इन उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं।

09:55 (IST)31 Aug 2019
पंड्या से रहना होगा सावधान

साउथ अफ्रीका ए टीम को क्रुणाल पंड्या से भी सावधान रहना होगा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी से पंड्या मैच का रुख किसी भी वक्त पलट सकते हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में उनपर भी सभी की नजर रहेगी।

09:22 (IST)31 Aug 2019
थोड़ी देर में होगा टॉस

इस मुकाबले के टॉस में अभी थोड़ी देरी हो रही है। गीली आउटफील्ड के चलते अभी टॉस नहीं हो सका है। उम्मीद है कि थोड़ी देर में टॉस हो जाएगा।

09:04 (IST)31 Aug 2019
हो सकते हैं बदलाव

इस मैच में साउथ अफ्रीका और इंडिया ए दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिल सके हैं। पिछला मैच में भारत ने जीता जरूर था लेकिन उसकी गेंदबाजी में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

08:52 (IST)31 Aug 2019
ईशान किशन से उम्मीदें

इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन से उम्मीदें होंगी कि वो अपनी आतिशी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करें। देखना होगा कि ये युवा बल्लेबाज किस तरह से प्रभाव जमाता है।

08:39 (IST)31 Aug 2019
दुबे को बरकरार रखनी होगी लय

इस मुकाबले में पिछल मैच की हीरो शिवन दुबे को अपनी लय बरकरार रखनी होगी। उनसे इस मैच में भी धमाकेदार पारी की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर वो किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।

08:18 (IST)31 Aug 2019
अक्षर पटेल पर रहेगी नजर

पिछले मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखरने वाले अक्षर पटेल से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही आज जलवा दिखाने की उम्मीद होगी। देखना होगा कि आखिर वो इन उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं।

08:04 (IST)31 Aug 2019
चहल ने झटके थे 5 विकेट

पिछले मैच में युजवेंद्र चहल ने 5 विकेट झटककर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी थी। आज के मुकाबले में देखना होगा कि उनके खिलाफ किस रणनीति के तहत साउथ अफ्रीका ए की टीम उतरती है।

07:54 (IST)31 Aug 2019
शिखर धवन भी टीम से जुड़े

विजय शंकर के चोटिल होने के बाद बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की इंडिया ए में शामिल होंगे। हालांकि वो टीम के साथ चौथे और पांचवे वनडे में जुड़ेंगे। उनके आने से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी।