India vs South Africa 1st T20I Match Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला पूरी हो चुकी है। टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत का उसके घर में ही सूपड़ा साफ कर दिया। फिर वनडे में भारत ने वापसी की और 2-1 से सीरीज अपने नाम की। अब भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के बीच पांच मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर 2025 कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है।

Match Ended

South Africa in India, 5 T20I Series, 2025

India 
175/6 (20.0)

vs

South Africa  
74 (12.3)

Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat South Africa by 101 runs

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों ने 31 मुकाबलों में एक-दूसरे का आमना-सामना किया है। इसमें से भारत ने 18, जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा। इसके अलावा तीन मुकाबले टॉस भी नहीं हो पाने के कारण रद्द कर दिए गए। भारत बनाम साउथ अफ्रीका पिछले पांच टी20 मैच में हेड टू हेड की बात करें तो मेजबान टीम ने चार में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच प्रोटियाज अपने नाम करने में सफल रहे।

हेड टू हेड: अंतिम 5 मैच
भारत 135 रन से जीता15 नवंबर 2024
भारत 11 रन से जीता13 नवंबर 2024
साउथ अफ्रीका 03 विकेट से जीता10 नवंबर 2024
भारत 61 रन से जीता08 नवंबर 2024
भारत 07 रन से जीता29 जून 2024

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली यह शृंखला फरवरी 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए भारत की औपचारिक तैयारी का आगाज है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम को 10 टी20 मैच (साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच की सीरीज शामिल) खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच मैच की शृंखला खेलेगी।

विश्व कप में भारत अपना पहला मैच सात फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। भारतीय टीम इन दोनों शृंखला में स्पष्ट नजरिये के साथ उतरेगी, जिसमें इसका मुख्य लक्ष्य विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की भूमिका तय करना और उपयुक्त संयोजन तैयार करना होगा।

India vs South Africa T20I Schedule: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज का शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 2025 (टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला)
मुकाबलातारीखदिनसमयशहर
पहला T20I09-दिसंबर-25मंगलवारशाम 7:00 बजेकटक
दूसरा T20I11-दिसंबर-25गुरुवारशाम 7:00 बजेनया चंडीगढ़
तीसरा T20I14-दिसंबर-25रविवारशाम 7:00 बजेधर्मशाला
चौथा T20I17-दिसंबर-25बुधवारशाम 7:00 बजेलखनऊ
पांचवां T20I19-दिसंबर-25शुक्रवारशाम 7:00 बजेअहमदाबाद

बाराबती स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है। शुरुआत में पिच पर अच्छा बाउंस और पेस होता है, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं, लेकिन यह पिच काली मिट्टी से बनी है, इसलिए बाद में धीमी हो जाती है, जिससे बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है और स्पिन गेंदबाजों को फायदा होता है। इस विकेट पर औसत स्कोर 160 से 180 रन के आसपास रहता है। बाउंड्री की लंबाई 65-70 मीटर के बीच है, जो बड़े शॉट लगाने वालों के लिए चुनौतीपूर्ण है।

IND vs SA 1st T20I Predicted XI: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 इंटरनेशनल संभावित प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम, क्विंटन डिकॉक/डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज।

इस प्रकार हैं भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, डोनोवन फेरेरिया, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स।

India vs South Africa T20I LIVE Streaming Details: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मैच के लाइव स्कोर और अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।