भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए ये इतना आसान नहीं रहेगा।

IND vs SA 1st ODI Match Live Cricket Score: Watch Here

कौन होगा दूसरा ओपनर?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उतरने वाली भारतीय टीम काफी अलग है। कप्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा। ऋतुराज गायकवाड़ पहले सलामी बल्लेबाज रहेंगे, लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा? इसको लेकर संशय बरकरार है। दूसरे ओपनर के लिए साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा और रजत पाटीदार विकल्प के रूप में नजर आ रहे हैं, लेकिन इनमें से किसी एक का चयन केएल राहुल ही करेंगे। राहुल ने खुद को दूसरा ओपनर होने से इनकार कर दिया है।

पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे की पिच और मौसम रिपोर्ट

संजू कहां होंगे फिट?

ओपनिंग के मिडिल ऑर्डर में भी केएल राहुल को माथापच्ची करनी पड़ेगी, क्योंकि राहुल ने इतने संकेत जरूर दे दिए हैं कि रिंकू सिंह का वनडे डेब्यू हो सकता है। वहीं मिडिल ऑर्डर में राहुल और अय्यर के होते संजू सैमसन की जगह कहां और कैसे फिट होगी ये भी देखना होगा या फिर संजू को बाहर बिठाया जाएगा? गेंदबाजी कॉम्बिनेशन पर भी राहुल को मशक्कत करनी पड़ेगी। दीपक चाहर के बाहर होने के बाद आकाश दीप को टीम में जगह मिली है, लेकिन यह देखना होगा कि क्या वह प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। चाहर की जगह प्लेइंग इलेवन में मानी जा रही थी।

पढ़ें भारत- साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के शेड्यूल, स्क्वाड और हेड टू हेड रिकॉर्ड समेत अन्य डिटेल्स

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी कॉम्बिनेशन

केएल राहुल अगर तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ जाते हैं तो मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह बेस्ट कॉम्बिनेशन नजर आता है। वहीं स्पिनर्स के रूप में युजवेंद्र चहल से उपर कुलदीप को तरजीह दी जा सकती है। वहीं ऑलराउंडर में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। वॉशिंगटन सुंदर बेंच पर दिख सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।