IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में 19 जनवरी 2022 को भारत को 31 रन से हराया। सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया। मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 296 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन ही बना पाई।
इस तरह साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और वान दर डूसेन ने शतक जड़े। भारत की ओर से शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाए। गेंदबाजी में महंगे साबित हुए शार्दुल ठाकुर ने वनडे इंटरनेशनल में पहली बार अर्शशतक लगाया। साल 2022 में भारतीय टीम की यह तीसरी हार है। पहले दो टेस्ट और अब यह तीसरा वनडे मैच।
धवन और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन भी जोड़े। ये दोनों जब तक क्रीज पर थे, तब तक मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। इन दोनों के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद शार्दुल ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। शार्दुल ने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 14) के साथ 51 रन की अटूट साझेदारी करके हार के अंतर को कम किया।
इससे पहले डूसेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए। वहीं टेम्बा बावुमा ने 110 रनों की पारी खेली। दोनों शतक लगाने वाले खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की। एक वक्त अफ्रीका का स्कोर था 3 विकेट पर 68 रन इसके बाद 272 रनों पर मेजबानों ने चौथा विकेट गंवाया।
भारत के लिए उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट झटके और वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। रविचंद्रन अश्विन ने भी 10 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए। मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 85 वनडे मैच हुए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 35 और दक्षिण अफ्रीका ने 47 में जीत दर्ज की है। तीन मुकाबले दोनों टीमों के बीच बेनजीता भी रहे हैं। बोलैंड पार्क में ये भारत का पहला वनडे मैच था।
India in South Africa, 3 ODI Series, 2021/22
South Africa
296/4 (50.0)
India
265/8 (50.0)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
South Africa beat India by 31 runs
केएल राहुल के लिए यह डेब्यू कप्तानी मैच कतई बेहतरीन साबित नहीं हुआ। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 31 रनों से गंवा दिया। साल 2022 में भारतीय टीम की यह तीसरी हार है। पहले दो टेस्ट और अब यह तीसरा वनडे मैच। साउथ अफ्रीकी वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा और डूसेन ने शतक लगाकर अपनी टीम को 296 रन तक पहुंचाया। उसके बाद शतक की ओर बढ़ रहे शिखर धवन आउट हो गए। विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वह भी आउट हो गए। उसके बाद यह मैच कब मेजबानों की झोली में चला गया यह पता ही नहीं चल सका।
तबरेज ने भारत को 8वां झटका दिया। उन्होंने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को बावुमा के हाथों कैच कराया। तबरेज की यह गेंद ऑफ स्टंप पर फुलर थी। भुवनेश्वर इस गेंद को लांग ऑन की ओर भेजना चाहते थे, लेकिन मिडविकेट पर आसान सा कैच देकर लौट गए।
फेहुक्वायो ने 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन को बोल्ड कर दिया। फेहुक्वायो की यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ थी। गेंद ने टप्पा खाकर कांटा बदला और अंदर की ओर आई। इस बार उछाल भी कम मिली। अश्विन ने बैकफुट से स्क्वेयर ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को बीट करती हुई ऑफ स्टंप से जा टकराई। ऐसे ही विकेट गिरते रहे तो टीम इंडिया के लिए 50 ओवर खेलना मुश्किल होगा।
लुंगी एनगिडी ने 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा। एनगिडी ने पहले श्रेयस को छोटी गेंद पर फंसाया और अब वेंकटेश अय्यर को। एनगिडी की यह गेंद राउंड द विकेट से डाली हुई। वेंकटेश ने सिर के पास से पुल किया लेकिन नियंत्रण में नहीं थे। वेंकटेश हवा में खेल बैठे और डीप स्क्वेयर लेग पर रासी ने कोई गलती नहीं की। भारत की स्थिति बिगड़ती दिख रही है।
फेहुक्वायो ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर पंत को पवेलियन भेजा। इस गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने कमाल का काम किया है। उन्होंने मैच को साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दिया है? राउंड द विकेट से लेंथ गेंद अंदर आई, उसे चलते चलते फ्लिक करना चाहते थे, शॉट खेलते समय क्रीज से बाहर निकल आए, गेंद को खेलने से चूके, डिकॉक ने गेंद को लपका और तेजी से गिल्लियां बिखेरी। पंत 22 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।
लुंगी एनगिडी ने 34वें ओवर की 5वीं गेंद पर साउथ अफ्रीका को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने श्रेयस अय्यर को डिकॉक के हाथों कैच कराया। अय्यर 17 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। एनगिडी को दिशाहीन गेंद पर सफलता मिल गई। छोटी गेंद के सामने श्रेयस का संघर्ष जारी, बाउंसर गेंद डाली, कंधे के पास, उसे पुल करना चाहते थे लेकिन उछाल को नियंत्रित नहीं कर पाए, ग्लव्स पर लगकर गेंद डिकॉक के दस्तानों में जा समाई। अय्यर के आउट होने के बाद अब दूसरे अय्यर (वेंकटेश) क्रीज पर हैं।
विराट कोहली 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 63 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके लगाए। वह जब आउट हुए तब टीम इंडिया के खाते में 152 रन जुड़े थे। हालांकि, आउट होने से पहले कोहली ने साउथ अफ्रीका में वनडे में अपने 800 रन पूरे किए। वह वनडे में साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 800 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं। तबरेज शम्सी की गेंद पर टेम्बा बावुमा ने कोहली का कैच लपका। कोहली स्वीप खेलने के चक्कर में आउट हो गए। कोहली की जगह श्रेयस बल्लेबाजी के लिए आए।
केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर दिया। धवन 84 गेंद में 79 रन बनाकर आउट हुए। केशव महाराज की यह गेंद तेज गति की ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ थी। गेंद तेजी से अंदर की ओर आई और धवन बोल्ड हो गए। धवन एक बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर श्रेयस की जगह ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
विराट कोहली और शिखर धवन के बीच 93 गेंद में 83 रन की साझेदारी हो चुकी है। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 129 रन है। धवन ने 79 गेंद में 77 और कोहली ने 48 गेंद में 36 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 26 ओवर में 168 रन की जरूरत है।
शिखर धवन ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मिडिल स्टंप से धीमी गति की गेंद अंदर आई। शिखर धवन ने मिडविकेट फील्डर की ओर बाईं तरफ खेला। इसके बाद 15वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर इतिहास रचा। वह विदेश में खेले गए वनडे मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है।
भारत को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। एडेन मार्कराम ने साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। मार्कराम ने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल को विकेट के पीछे क्विंटन डीकॉक के हाथों कैच कराया। मार्कराम की यह गेंद ऑफ स्टंप के करीब फुलर थी। राहुल कवर और पॉइंट के बीच से निकालने के लिए गए, लेकिन गेंद बल्ले का महीन किनारा लेती हुई विकेटकीपर के पास पहुंच गई। राहुल 17 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। राहुल जब आउट हुए तब टीम के खाते में 46 रन जुड़े थे।
पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 296 रन बनाए हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य मिला है। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और वान दर डूसेन ने शतक जड़े। डूसेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए। वहीं टेम्बा बावुमा ने 110 रनों की पारी खेली। दोनों शतक लगाने वाले खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 110 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए भारत को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने वान दर डूसेन के साथ चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की ।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के बाद रासी वान दर डूसेन ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए दोहरे शतक से भी ऊपर की साझेदारी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर भी आसानी से 300 पार जाता दिख रहा है।
68 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 133 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वहीं रासी वान दर डूसेन 93 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अभी तक 177 रनों की साझेदारी भी कर ली है।
पहले 20 ओवर में 80 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वान दर डूसेन ने अगले 20 ओवर में 130 रन जोड़कर टीम को बखूबी संभाला है। 40 ओवर के बाद मेजबानों ने 3 विकेट पर 210 रन बना लिए हैं। बावुमा 90 के करीब बल्लेबाजी कर रहे हैं तो डूसेन ने भी 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं। भारत को चौथे विकेट की तलाश है।
कप्तान टेम्बा बावुमा और बल्लेबाज रासी वान दर डूसेन ने जल्दी तीन विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है। चौथे विकेट के लिए दोनों ने अभी तक 57 रन जोड़ते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। तीसरा विकेट 68 रन पर गिरा था।
साउथ अफ्रीका ने लड़खड़ाने के बाद 23 ओवर में अपने 100 रन 3 विकेट गंवाकर पूरे कर लिए हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा 33 और बल्लेबाज रासी वान दर डूसेन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली है।
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता पारी के 5वें ओवर में ही दिला दी है। सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान महज 6 रन बनाकर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। मेजबान टीम को 19 रनों पर पहला झटका लगा। कप्तान टेम्बा बावुमा अब क्रीज पर आए हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच शुरू हो गया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर फेंकते हुए पारी की शुरुआत की। मेजबानों के लिए क्विंटन डी कॉक और जानेमन मलान पारी की शुरुआत करने उतरे।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, जानेमन मलान, ऐडेन मारकरम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान दर डूसेन, डेविड मिलर, एंडिल फेलुकवायो, केशव महाराज, मार्को यानसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।
भारत- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज का ये पहला मुकाबला होगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे मैच का टॉस होगा और 2 बजे से मैच का लाइव एक्शन शुरू होगा।
