पाकिस्तानी के लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि वह 16 दिसंबर को बहरीन में एक निजी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए खेले थे।

जीसीसी कप में भारतीय शर्ट पहने और भारतीय झंडा लहराते हुए उबैदुल्लाह राजपूत के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद वह बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं।

27 दिसंबर को बुलाई गई आपात बैठक

पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (पीकेएफ) के सचिव राणा सरवर ने कहा कि पीकेएफ की एक आपात बैठक 27 दिसंबर को बुलाई गई है, जिसमें इस मामले पर चर्चा की जाएगी और उबैदुल्लाह राजपूत तथा कुछ अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।

देशों के नाम से बनाई गईं थीं टीमें

राणा सरवर ने कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह एक निजी टूर्नामेंट था जिसमें आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, कनाडा, ईरान आदि नामों से निजी टीमें बनाई गई थीं, लेकिन सभी टीमों में अपने-अपने देश के खिलाड़ी थे।

महांसघ का दावा- नहीं ली थी मंजूरी

राणा सरवर ने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों ने भारतीय निजी टीम का प्रतिनिधित्व किया और उबैदुल्लाह राजपूत उनके लिए खेले जो इन परिस्थितियों में स्वीकार्य नहीं है।’ राणा सरवर ने यह भी दावा किया कि 16 पाकिस्तानी खिलाड़ी पीकेएफ या पाकिस्तान खेल बोर्ड से बिना मंजूरी के बहरीन गए थे।

राणा सरवर ने बताया, ‘…इसलिए इन खिलाड़ियों के खिलाफ भी पाकिस्तान टीम के नाम पर गलत तरीके से खेलने के लिए कार्रवाई की जाएगी।’ उबैदुल्लाह राजपूत ने माफी मांगी है और साफ किया है कि उन्हें बहरीन में इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था।

उबैदुल्लाह राजूत को एक निजी टीम में शामिल किया गया। राणा सरवर ने कहा, ‘…लेकिन मुझे बाद में पता चला कि उन्होंने टीम का नाम भारतीय टीम रखा था और मैंने आयोजकों से कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के नाम इस्तेमाल नहीं करें।’