India vs Pakistan Kabaddi, Ind vs Pak Kabaddi Team 2018 Players List, Full Squad, Kabaddi Masters Dubai 2018 Schedule: शुक्रवार से दुबई में शुरू हो रहे छह देशों के पहले कबड्डी मास्टर्स में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि होंगे । एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ कर्नल राठौड़ इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर आएंगे। भारत को पाकिस्तान और कीनिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में ईरान, कोरिया और अर्जेंटीना की टीमें हैं । भारत के लिए छह देशों की कबड्डी मास्टर्स में कोरियाई चुनौती कठिन होगी क्योंकि ईरान दूसरे दर्जे की टीम भेज रहा है। विश्व कप 2016 उपविजेता ईरान की टीम में उसके दो स्टार डिफेंडर फजल अतराचाली और अबोजार मिघानी नहीं है जो प्रो कबड्डी लीग में चमके थे ।
वहीं पाकिस्तान वीजा समस्याओं से जूझ रहा है और वह शुक्रवार को सुबह ही पहुंचेगा जिसे 12 घंटे बाद भारत से खेलना है । भारत के अनुभवी डिफेंडर मनजीत छिल्लार ने कहा ,‘‘कोरिया के पास मजबूत खिलाड़ी है और वह पूरी ताकत के साथ यहां आ रही है ।ईरान अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं भेज रहा है ।कोरिया से मुकाबला कठिन होगा।’’ पाकिस्तान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘मुझे याद नहीं पड़ता कि आखिरी बार उसने कब हमें हराया था। मेरे खेलने के दौरान तो नहीं।’’ छह देशों के टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ईरान और कोरिया के अलावा कीनिया और अर्जेंटीना भी है। भारत, पाकिस्तान, ईरान और कोरिया पर होंगी फैन्स की नजरें।
Kabaddi Masters Dubai 2018 Teams:
India Kabaddi Team 2018, Full Squad: गिरीश मारुति एर्नक, सुरेंद्र नाडा, संदीप, मोहित छिल्लर, राजूलाल चौधरी, सुरजीत, दीपक हुडा, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, रिशांक देवडिगा, मोनू गोयत, रोहित कुमार, अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर।
Republic of Korea Kabaddi Team 2018 Full Squad: ईओएम ताई डेक, किम सेओंग रायओल, किम ग्यूंग ताई, ली जेई मिन, किम दांग ग्यू, को यंग चांग, पार्क चान सिक्क, जंग कुंग, ली दांग जियॉन, हांग डोंग जू, जो जेई पीएल, पार्क ह्यून 2
Pakistan Kabaddi Team 2018, Full Squad: नासिर अली, वसीम सजद, कश्यिर अब्बास, काशिफ रज्जाक, वकार अली, मुदाससार अली, मुहम्मद नदीम, सज़ाद शौकत, अबीद हुसैन, अख्खा हुसैन, मुहम्मद निसार, मुजम्मल हुसैन, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद सफियान
Iran Kabaddi Team 2018, Full Squad: सैयद गफ़ारी, मोहम्मद एस्मेल नबीबाख, मोहम्मद इस्माइल मकशूदल महली, मोहम्मद टैगी पेइन महली, मोहम्मद काज़ेम नेसेरी, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानह, मोहम्मद अमीन नोसारती, अमिरोससेन मोहम्मद मालेकी, मोहम्मद मलक, हामिद मिर्जाई नादर, अफशिन जाफरी।
Kabaddi Masters Dubai 2018 Schedule, Teams, Squads: यहां जानिए कब खेले जाएंगे किस टीम के मुकाबले
Kenya Kabaddi Team 2018, Full Squad: ओगाक ओडिआम्बो, एलिफ ओटियेनो, क्रिसपिन ओटियेनो, ओबिलो जेम्स, केविन वायर जेम्स कामवेती, डेविड मोसंबैयी, एसाउ ओटियेनो, पैट्रिक नाज़ौइज़ाक नोजोरोग, ओबियरो विक्टर, निकोलस मुतुआ, एरिक ओचिंग ओडोर, एम्बगा जॉर्ज।
Argentina Kabaddi Team 2018, Full Squad: फ्रैंको कास्त्रो, इवान मोलिना, जॉर्ज बरजा, राफेल एसेवेडो, रोमन सेसरो, मतिस मार्टिनेज, सेबेस्टियन कैनेशिया, जेवियर कैमरा, सेबेस्टियन डेसोसिओ, फेडेरिको ग्रामाजो, नहुएल लोपेज़, नहुएल विलामायर, मारियानो पास्कुअल, गेब्रियल सच्ची।
6 टीमों को 2 ग्रुप में विभाजित किया गया है:
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, केन्या
ग्रुप बी: ईरान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, अर्जेंटीना

