IND vs PAK ICC Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का 7वां मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत को अपने पहले मैच में जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं पाकिस्तान की महिलाओं ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रन से हराया था। श्रीलंका को छोड़कर ग्रुप ए की सभी टीमों (भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका) ने अभी 1-1 मैच ही खेला है। श्रीलंका को अपने दोनों मैच में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की।
इसके बावजूद श्रीलंका अंक तालिका में चौथे और भारत सबसे निचले यानी पांचवीं पायदान पर है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कोशिश पाकिस्तान को हराकर जीत की लय में लौटने की होगी। वहीं फातिमा सना की कप्तानी में पाकिस्तान की नजर अपनी दूसरी जीत हासिल करने पर होगी। भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत ही जरूरी है नहीं तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है।
IND W vs PAK W T20 Match Head 2 Head In Hindi
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 12 मैच में जीत दर्ज की है। भारत हालांकि अपने इस प्रतिद्वंद्वी को हल्के से लेने की गलती नहीं कर सकता। पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। उसके पास अनुभवी निदा डार, कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल जैसे अच्छी बॉलर हैं।
IND W vs PAK W T20 WORLD CUP MATCH, PITCH AND WEATHER REPORT IN HINDI: WATCH HERE
दुबई की पिच पर अब तक 7 महिला टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है। इनमें से 4 में नामीबिया की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि एक-एक बार यूएई, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों ने मैच जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 4 बार जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के मामले में यह संख्या तीन की है।
इस मैदान पर विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। उसने 4 अक्टूबर 2024 को वेस्टइंडीज को हराया था। भारत का इस मैदान पर यह दूसरा मैच है। पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने 58 रन से हराया था। महिला टी20 इंटरनेशनल इस मैदान पर रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।
इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 90 रन है। यहां दोनों पारी में मिलाकर अधिकतम 262 रन बने हैं। इसका मतलब है कि इस मैदान पर बड़े स्कोर की संभावना कम है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को नई बॉल से मदद मिलती है। स्पिनर्स को बीच के ओवर्स में मदद मिल सकती है। पूरे दिन मौसम साफ होगा और फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। बारिश के खलल की संभावना नहीं है।
ये है भारत बनाम पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल/यास्तिका भाटिया, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: मुबीना अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, आलिया रियाज, सैयदा अरुब शाह, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।
Live Streaming Details In Hindi: कब, कहां और कैसे देखें मैच
भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 6 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 3 बजे का है। भारत महिला बनाम पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
ये है भारत और पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, यास्तिका भाटिया, एस सजना, दयालन हेमलता, राधा यादव।
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, इरम जावेद, सैयदा अरुब शाह, सदफ शमास, तस्मिया रुबाब।