चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को पाकिस्तान भारत के खिलाफ ग्रुप राउंड मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन फिर भी स्कोर 241 तक पहुंचा जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील का अहम रोल रहा। हालांकि पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया।
भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहर देखने को मिला जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ असरदार साबित हुए हैं। उन्होंने पिछले छह मैचों में 14.00 के औसत से 15 विकेट लिए हैं।
ओपनर जोड़ी जल्दी लौट गए पवेलियन
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (23) और इमाम उल हक (10) पवेलियन लौट गये। ब बाबर को हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने लपका। आउट होने से पहले बाबर ने कुछ शानदार शॉट्स खेले जिसने उन्हें फॉर्म में वापसी के इशारे दिए। वहीं 16 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे इमाम उल हक मौके का फायदा नहीं उठा सके। वह भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए।
सऊद शकील और रिजवान की अहम साझेदारी
भारतीय टीम को इस दौरान तब परेशानी हुई जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे। उन्होंने हालांकि जल्द ही मैदान पर वापसी करके गेंदबाजी की। पाकिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) और सऊद शकील (62) ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंद में 104 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 34वें से 37वें ओवर के बीच 19 गेंद के अंदर तीन विकेट झटक लिये।
रोहित शर्मा भी रहे गर्मी से परेशान
कुलदीप यादव ने 43वें ओवर में लगातार गेंदों पर सलमान आगा (19) और शाहीन शाह अफरीदी (शून्य) को चलता कर मैच पर भारत का दबदबा कायम किया। कप्तान रोहित शर्मा भी दुबई की गर्मी में असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह शुभमन गिल ने कमान संभाली। रोहित बाद में मैदान पर लौट आये।