एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला कैंडी के पल्लीकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें 4 साल बाद वनडे फॉर्मेट में आमने-आमने हैं। इससे पहले 2019 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे मैच हुआ था। तब भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रन से हरा दिया था। पिछले 4 साल के अंदर ODI फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत हुई। हाल ही में पाकिस्तान ने वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड को अपने घर में और अफगानिस्तान को श्रीलंका में जाकर हराया है।
ODI में भारत के खिलाफ पहली बार खेलेंगे 9 पाकिस्तानी
ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच आज की टक्कर महामुकाबले से कम नहीं है। पाकिस्तान टीम में शामिल खिलाड़ियों में 9 ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक भारत के खिलाफ मैच नहीं खेला है। उन 9 में से 6 खिलाड़ियों को आज प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। ये 6 खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेलने उतरे हैं। आइए आपको बताते हैं वे कौन से 9 (6 प्लेइंग इलेवन में शामिल) खिलाड़ी हैं जो भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में पहली बार खेले। इनका प्रदर्शन टीम इंडिया की किस तरह मुश्किलें बढ़ा सकता है।
इफ्तिकार अहमद
भारतीय फैंस इस खिलाड़ी का नाम शायद ही भूले होंगे, क्योंकि वह इफ्तिकार अहमद ही थे जिन्होंने 2022 टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच में 34 गेंद में 51 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत ही पाकिस्तान ने भारत को 159 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था। इफ्तिकार आज भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में पहली बार खेलने उतरेंगे। पाकिस्तान के लिए 15 मुकाबले खेल चुके इफ्तिकार का 50-50 ओवर फॉर्मेट में 50.25 का शानदार औसत है। इफ्तिकार पावर हिंटिंग के लिए भी जाने जाते हैं। यह खिलाड़ी भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।
मोहम्मद रिजवान
2015 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे मोहम्मद रिजवान भी वनडे फॉर्मेट में पहली बार भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे 2019 विश्व कप में खेला था, लेकिन रिजवान उस टीम का हिस्सा नहीं थे। रिजवान ने भारत के खिलाफ 4 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65.66 की शानदार औसत से 197 रन बनाए हैं। रिजवान ने इस दौरान दो हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। वनडे में रिजवान का औसत 34.26 का है।
हारिस रऊफ
पाकिस्तान के पेस बॉलिंग अटैक की सबसे अहम कड़ी हारिस रऊफ भी भारत के खिलाफ पहली बार वनडे मैच खेलेंगे। हारिस ने 2020 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब से उन्होंने भारत के खिलाफ 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं। हारिस ने वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए 25 मैच खेलते हुए 46 विकेट चटकाए हैं।
नसीम शाह
पाकिस्तान के पेस बॉलिंग अटैक का एक और अहम हथियार नसीम शाह भी पहली बार भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरेंगे। नसीम शाह ने 2019 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और तब से वह 11 वनडे मैच खेल चुके हैं। 11 वनडे पारियों में नसीम शाह ने 26 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ नसीम शाह ने 3 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं।
ये 3 खिलाड़ी जो नहीं हैं प्लेइंग इलेवन में शामिल
अगहा सलमान
पाकिस्तानी ऑलराउंडर अगहा सलमान ने पिछले साल इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 15 वनडे खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में 40.10 की औसत से 401 रन बनाए हैं। उनके 3 हाफ सेंचुरी भी दर्ज हैं। अगहा सलमान एशिया कप के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। वह भी आज भारत के खिलाफ पहली बार खेलने उतरेंगे।
मोहम्मद हारिस
पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने सिर्फ 27 रन बनाए हैं। मोहम्मद हारिस को अगर आज प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वो पहली बार भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
अब्दुल्ला शफीक
पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 2020 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान की ओर से 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके सिर्फ 28 रन हैं। अब्दुल्ला शफीक पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। वह भी भारत के खिलाफ पहली बार खेलने उतरेंगे।
उसामा मीर
इसी साल अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले उसामा मीर दाएं हाथ के स्पिनर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 11 विकेट हासिल किए हैं। उसामा ने भारत के खिलाफ अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। वह पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ खेलने उतरेंगे। उसामा का लिस्ट ए करियर शानदार है। उन्होंने 48 लिस्ट ए मैचों में 74 विकेट चटकाए हैं।
