India vs New Zealand (Ind vs NZ) World Cup 2019, Manchester Weather Forecast Today:आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि बारिश के चलते पहली पारी का भी मैच पूरा नहीं हो सका और मुकाबला रिजर्व डे तक चला गया, जिसके चलते आज यानी कि 10 जुलाई को दोनों टीमें फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए मैदान में उतरेंगी। लेकिन आज भी बारिश अपना कहर दिखा सकती है।
मैनचेस्टर के समय के हिसाब से 10.30 बजे शुरू होता है। मौसम विभाग के खबरों की मानें तो 11 बजे तक धूप रहेगी लेकिन 12 बजे से बारिश के आसार दिख रहे हैं। इसके बाद बादल छाए रहेंगे। मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होता है। अगर आज भी बारिश के चलते मैच रद्द हुआ तो फाइनल का टिकट टीम इंडिया को मिलेगा। क्योंकि अंकतालिका में वो सबसे शीर्ष पर है।
Highlights
इस मैच में थोड़ी देर में बारिश खलल डाल सकती है जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरेगी। अभी भारत को जीत के लिए 240 रनों की जरूरत है।
भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि आज बारिश होने की आशंका बेहद कम है, ऐसे में मैच पूरा होने की पूरी संभावना है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दिए घए टारगेट को चेज कर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वा ने ट्विटर पर पिच की आलोचना की। वा ने कहा ,‘‘ ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच अच्छी नहीं थी । काफी धीमी थी । यदि न्यूजीलैंड 240 रन बना लेता है तो मैच बराबरी का होगा।’’
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच आज समय पर शुरू होगा। कल जहां से मैच समाप्त हुआ था आज रिजर्व डे के दिन खेल वहीं से शुरू होगा। न्यूजीलैंड का स्कोर अभी 46.1 ओवर में 211- 5 है।
अभी की खबरों की मानें तो मैनचेस्टर में मौसम अभी खुशनुमा है। मैच अपने समय पर यानी कि 3 बजे से शुरू हो जाएगा। हालांकि बारिश बीच में अपना कहर दिखा सकती है।
कल मैनचेस्टर में बारिश हुई है और अभी धूप निकली है। ऐसे में जब मुकाबला शुरू होगा तो फिर बल्लेबाजों को मदद मिलने के आसार दिख रहे हैं। ये टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं।
न्यूजीलैंड भले ही इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही हो लेकिन उम्मीद है कि वो इस मुकाबले में अपने गेंदबाजों के दम पर वापसी करेंगे। ये एक रोमांचक मैच हो सकता है।
मैच शुरू होने के समय मैदान पर धूप खिली रहेगी, लेकिन जैसे ही पहले घंटे का खेल होगा तो मौसम विभाग की खबरों के मुताबिक बादल आ जाएंगे। इससे मैदान पर हल्की बारिश की संभावना बन सकती है।
आज के मैच में अगर बारिश होती है तब भी भारत को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं, अगर भारत आज बल्लेबाजी करने उतरती है तो लक्ष्य इतना बड़ा नहीं है कि टीम इंडिया उसे हासिल न कर सके।
इस मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल का ओवर डाला था और 10 ओवर में केवल 34 रन खर्चे थे और एक विकेट झटका है। उम्मीद होगी कि जडेजा बल्ले से भी थोड़ा कमाल दिखाएं।
अभी मैनचेस्टर में मौसम पूरी तरह से साफ है, लेकिन मैच शुरू होने के बाद बारिश और बाद छाए रहने की आशंका है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज का मैच कितना प्रभावित होता है।
कल बारिश के आने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 46.1 ओवर में 211 रन बनाए थे। अच्छी बात है कि रॉस टेलर 67 रन बनाकर अभी मैदान में मौजूद हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड 250 के आंकड़े को छूना चाहेगी।
अगर आज बारिश के चलते मैच रद्द हो गया तो फिर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी। क्योंकि अंकतालिका में वो सबसे शीर्ष पर है और न्यूजीलैंड उससे काफी पीछे है।
मौसम विभाग की मानें तो खेल शुरू होने के एक घंटे बाद बारिश के आसार हैं और दिन भर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में देखना होगा कि क्या आज भी बारिश आफ न बन जाए। अब तक बारिश के चलते ग्रुप स्टेज के कई मुकाबले प्रभावित हुए हैं।