भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। भारतीय टीम मैच में फिलहाल मुश्किल हालात में है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। स्कोरबोर्ड पर भारत के अभी सिर्फ 90 रन ही हैं। कप्तान विराट कोहली इस पारी में भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। वे 14 रन बनाकर कॉलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली इस सीरीज में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। वे 4 पारियों में 38 रन ही बना पाए हैं।
कोहली न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान अपने चिरपरिचित आक्रामक अंदाज में नजर आए। कप्तान केन विलियम्सन और ओपनर टॉम लाथम के आउट होने के बाद उन्होंने दोनों को पवेलियन लौटने जाने का इशारा किया। न्यूजीलैंड के कप्तान को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। बुमराह की गेंद पर विलियम्सन विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। इसके बाद कोहली काफी गुस्से में नजर आए। वे लगातार चिल्लाते रहे और पवेलियन जाने का इशारा भी किया। इतना ही नहीं वे दर्शकों की ओर भी ऊंगली दिखाकर कुछ कहते हुए नजर आए।
Someone in the #NZvIND crowd at Christchurch is in Virat #Kohli‘s bad books pic.twitter.com/ulqpIBoYVU
— News Cricket (@NewsCorpCricket) March 1, 2020
इसके बाद न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज के रूप में टॉम लाथम आउट हुए। वे लगातार डिफेंसिव स्ट्रोक खेल रहे थे। इसी बीच मोहम्मद शमी की एक गेंद उनके विकेटों में समा गई। कोहली फिर से आक्रामक हो गए। उन्होंने लाथम को भी पवेलियन लौटने का इशारा किया। इन दो प्रतिक्रियाओं के बाद फैंस ने ट्विटर पर अलग-अलग रिएक्शन दिए। एक तरफ कुछ को कोहली के इस रिएक्शन से खुशी मिली, तो कई फैंस ने इसे आईसीसी के नियमों के खिलाफ बताया।
एक फैन ने कोहली की इस प्रतिक्रिया की तुलना दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से की। रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जो रूट को आउट करने के बाद पवेलियन लौटने का इशारा किया था और जोर से चिल्लाए भी थे। रबाडा के इस रिएक्शन पर आईसीसी ने उन्हें एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। फैंस का मानना है कि जैसी सजा रबाडा को मिली वैसी ही कोहली को भी मिलनी चाहिए।
कोहली इस दौरे पर लगातार खराब फॉर्म से जूझते नजर आए। वे पहले टेस्ट में 2 और 19 रन की पारी ही खेल पाए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 3 और 14 रन बनाए। विराट पिछली 22 पारियों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद 29 मार्च से IPL खेला जाएगा।