न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद अब भारतीय टीम 21 जनवरी से शुरू होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में उस हार के जख्मों को भरने की कोशिश करेगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज की चुनौती भी आसान नहीं रहने वाली। टी20 इंटरनेशनल में भारत की नाक में दम करने वाली टीमों में से एक न्यूजीलैंड है। आंकड़े भी कुछ इसी ओर इशारा करते रहैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का ओवरऑल प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है। ऐसे में आगामी टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले कड़ी परीक्षा होगी।

T20I में भारत और न्यूजीलैंड हेड टू हेड

आगामी सीरीज से पहले तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से भारत को 14 में और न्यूजीलैंड को 10 में जीत मिली है और एक मैच टाई रहा है। यह आंकड़े बताते हैं कि मुकाबला कांटे का रहने वाला है।

विराट ने आखिरी दम तक नहीं मानी हार, लेकिन साथ नहीं मिला, सुनील गावस्कर, हरभजन से लेकर अजिंक्य रहाणे तक हुए भावुक

घर में टीम इंडिया का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपने घर में कीवियों पर भारी ही पड़ा है। आंकड़े बताते हैं कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 7 मुकाबले जीते हैं। वहीं न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत के खिलाफ 4 मैचों में जीत दर्ज की है।

2023 में जब न्यूजीलैंड आई थी भारत तो क्या हुआ था?

न्यूजीलैंड की टीम पिछली बार जब भारत आई थी तो 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से जीत मिली थी। उस सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान थे और सूर्यकुमार यादव उस सीरीज के लिए उपकप्तान थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही उस टीम का हिस्सा नहीं थे।

टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, बेवन जेकब्स, टिम रॉबिनसन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैक फॉक्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, जेकब डफी, काइल जेमीसन, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी।