Ind vs NZ, India vs New Zealand T20 2019 Schedule, Time Table, Fixtures, Date: 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। टीम की कमान विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के हांथों में रहेगी। बता दें कि शुरुआती तीन वनडे मैच में धमाकेदार जीत के बाद कप्तान कोहली को बाकी दो वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। वहीं, क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में जसप्रीत बुमराह की भी कमी खलेगी, हालांकि कई नए खिलाड़ियों को इस टीम में देखा जा सकता है। मेजबान टीम के स्टार खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल भी चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं इस सीरीज के पूरे शेड्यूल के बारे में..
ये रहा शेड्यूलः तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है, ये पहला मुकाबला बेलिंगटन के मैदान पर ही खेला जाएगा जहां भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया था। दूसरा टी-20 मुकाबला 8 फरवरी को ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जाएगा, जबकि 10 फऱवरी को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला हेमिल्टन के मैदान पर खेला जाएगा।
पहला टी-20- 6 फरवरी को वेलिंगटन के वेस्टपैक पार्क में खेला जाएगा। टॉस का समय दोपहर 12 बजे जबकि मैच 12.30 पर शुरू होगा।
दूसरा टी-20- 8 फरवरी को ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जाएगा। टॉस का समय 11 बजे जबकि मैच की शुरुआत 11.30 पर होगी।
तीसरा टी-20- 10 फरवरी को हेमिल्टन के सेडोन पार्क में खेला जाएगा। टॉस का समय 12 बजे, जबकि मैच की शुरुआत 12.30 पर होगी।
इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं इस सीरीज के हर मुकाबले की अंग्रेजी कमेंट्री Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर देख सकते हैं जबकि हिंदी में इसे देखने के लिए Star Sports Hindi और Star Sports Hindi HD पर देख सकते हैं।
भारतीय टी20 टीमः रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, क्रुणाल पंड्या और विजय शंकर, हार्दिक पंड्या।
न्यूजीलैंड टी20 टीमः केन विलियम्सन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, स्कॉट कगलेन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम, नीशम।
वनडे सीरीज में मिली 4-1 से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को उम्मीद है कि वो टी-20 सीरीज में वापसी कर सकते है। उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि वो टीम की तैयारियों को देखते हुए इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं।
कुलदीप यादव और चहल में से देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया किसे मौका देती है। भारत अपनी बल्लेबाजी की गहराई को और मजबूत करने की कोशिश करेगा। ऐसे में वो संभवता एक ही स्पिनर गेंदबाज के साथ उतरेगा। वहीं क्रुणाल पंड्या को मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड टी20 टीमः केन विलियम्सन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, स्कॉट कगलेन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम, नीशम।
5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से जीत के बाद अब टीम इंडिया की नजर टी-20 सीरीज पर होगी। अब देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया किस रणनीति के साथ वापसी करती है, वहीं देखना होगा कि न्यूजीलैंड किस जोश के साथ उतरती है।
वनडे मुकाबले में अपने करियर का आगाज करने वाले शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस टी-20 सीरीज में भी मौका मिल सकता है।
इस सीरीज में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या एक साथ मैदान में जलवा बिखेर सकते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए कई मैच खेल चुके ये दोनों खिलाड़ी अब एक साथ देश के लिए भी खेल सकते हैं।
खबरों की मानें तो इस सीरीज में धोनी को आराम देकर दिनेश कार्तिक और पंत को मौका दिया जा सकता है। ये टी-20 सीरीज आगामी विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में नए खिलाड़ियों पर प्रयोग किए जा सकते हैं।
बाएं हाथ के युवा गेंदबाद खलील अहमद को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। वहीं, शमी को टी-20 सीरीज में आराम मिल सकता है। देखना होगा कि आखिर खलील का किस तरह का प्रदर्शन रहता है।
टी-20 प्रारूपों की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी के आंकड़े काफी अच्छे हैं। अब तक उन्होंने 12 टी-20 मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें से 11 मैचों में भारत को जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में अपना जलवा बिखेरने वाले ऋषभ पंत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। वो मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे हैं।