ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक दौरे के बाद अब टीम इंडिया 23 जनवरी से न्यूजीलैंड में अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज और फिर तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। वैसे तो ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए आगामी विश्वकप के लिहाज से काफी अहम है लेकिन इसके अलावा वनडे रैकिंग के नजरिए से भी ये दौरा काफी अहम होगा। इस मुकाबले में कोई भी टीम जीते लेकिन रैंकिंग में काफी बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।

अगर भारत ने सीरीज की क्लीनस्विपः अगर टीम इंडिया ने 5 वनडे मैचों की सीरीज को क्लीनस्विप कर दिया तो उसे तीन अंक हासिल होंगे और न्यूजीलैंड की टीम दो अंक गंवा देगी। ऐसे में टीम इंडिया टॉप पर बनी इंग्लैंड (126 अंक) के करीब पहुंच जाएगा। भारत के पास अभी मौजूदा समय में 121 अंक हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।

अगर भारत ने सीरीज में 4-1 से जमाया कब्जाः वहीं, अगर टीम इंडिया इस सीरीज में एक मैच गंवा देती है तो रैंकिंग में तो कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन न्यूजीलैंड एक अंक गंवा देगा और भारत को एक अंक का फायदा होगा।

अगर 5 मैच हार गया भारतः अगर कुछ ऐसा हुआ कि टीम इंडिया इस दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी और न्यूजीलैंड ने 5-0 से सीरीज स्विप की तो भारत को भारी नुकसान होगा और टीम इंडिया 5 अंक गंवा देगी। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम को 6 अंकों का फायदा होगा और वह दूसरे स्थान पर आ जाएगी।

आंकड़ों में बेहद मजबूज है न्यूजीलैंड की टीमः भारत-न्यूजीलैंड की बात करें तो इन दोनों टीमों ने अबतक 111 मैच खेले हैं जिसमें से भारत ने 51 मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन अगर न्यूजीलैंड की धरती पर बात करें तो मेजबान टीम अपने घर में काफी मजबूत है और भारत ने 21 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 35 मैच जीते हैं। वहीं, दूसरी तरफ 2015 विश्वकप के बाद की बात करें तो इसके बाद दोनों टीमों ने 27 मैच खेले हैं जिसमें भारत सिर्फ 8 मैच ही जीत सका है।