भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। भारतीय टीम मैच में फिलहाल मुश्किल हालात में है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। स्कोरबोर्ड पर भारत के अभी सिर्फ 90 रन ही हैं। पहली पारी को मिलाकर उसे 97 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। ऋषभ पंत एक और हनुमा विहारी 5 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 242 और न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान रविंद्र जडेजा ने एक बेहतरीन कैच लिया। उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर नील वैगनर का कैच हवा में उछलकर लिया। दरअसल, शमी ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक शॉर्ट गेंद फेंकी। वेगनर ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पुल किया। बल्लेबाज को लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाएगी, लेकिन जडेजा सुपरमैन की तरह हवा में उछले और एक हाथ से बेहतरीन कैच लिया। शमी, वेगनर के साथ-साथ खुद जडेजा को यकीन नहीं हुआ कि कैच हो गया।
Indescribable Catch by @imjadeja
Reminds me of flying catch by @benstokes38 during the England-South Africa match at last year’s World Cup. #INDvsNZTestCricket #RAVINDRAJADEJA https://t.co/0skEIzESzq pic.twitter.com/4S3H1dlMZs
— Vaibhav Ratra (@RatraVaibhav) March 1, 2020
जडेजा ने कैच लपकने के बाद कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी। जडेजा के कैच से ही वेगनर और काइल जैमिसन के बीच नौवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ। न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।
हवा के साथ यह तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है। पूरी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की। हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे।’’न्यूजीलैंड की ओर से जैमिसन ने 49 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट पर 153 रन था और आखिरी तीन विकेट के लिए उसके बल्लेबाजों ने 82 रन जोड़े। मोहम्मद शमी ने 81 रन देकर 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 62 रन देकर 3 विकेट लिए। उमेश यादव ने 46 रन देकर एक सफलता अपने नाम की। न्यूजीलैंड की टीम वेलिंगटन में पहला टेस्ट 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।