India vs New Zealand ODI Series Live Streaming and Live Telecast: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के बाद टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड (India Tour of New Zealand) दौरे पर गई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में टी20 सीरीज (T20 Series) को टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम किया। 25 नवंबर 2022 से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया गया है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स (India vs New Zealand ODI Series Live Streaming Details)
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की तरह एकदिवसीय सीरीज का भी प्रसारण अधिकार किसी प्राइवेट चैनल के पास नहीं है। इसका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल (DD Sports) पर उपलब्ध होगा। लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) अमेजन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर (Amazon Prime OTT Platform) उपलब्ध होगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से होंगे। टॉस 6:30 बजे होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल (IND vs NZ 2022 ODI series Schedule)
पहला वनडे – 25 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा वनडे – 27 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा।
तीसरा वनडे – 30 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India for ODI Series)
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Team for ODI Series)
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डारेल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी।