बुधवार (25 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के साथ हुए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में शिखर धवन के निजी 68 रनों की बड़ी भूमिका रही। पुणे में हुए मैच में न्यूजीलैंड 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर केवल 230 रन ही बना सकी। किवी टीम के सामने छोटे लक्ष्य को बचाने की चुनौती थी। जब 22 रनों के कुल स्कोर पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा चलते बने तो किवी टीम को उम्मीद की किरण दिखी। लेकिन धवन की ठोस पारी के बदौलत न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि अगर धवन को रिव्यू की  मदद नहीं मिली होती तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। मैच के दौरान जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने कोलिन मुनरो की गेंद पर धवन के विकेट के पीछे कैच होने को लेकर तेज अपील की तो अम्पायर चेट्टीथोडी शम्सुद्दीन ने उन्हें आउट करार दे दिया। उस समय धवन का निजी स्कोर 46 रन था।

जब धवन को अम्पायर ने कैच आउट करार दिया तो भारतीय टीम का कुल स्कोर 100 रन हुआ था। भारतीय टीम पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो विकेट खो चुकी थी। धवन का पवैलियन लौटना भारत के लिए भारी पड़ सकता था। धवन ने उस समय क्रीज पर मौजूद दिनेश कार्तिक से सलाह-मशविरा करने के बाद अम्पायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू की मांग की। रिव्यू में धवन को नॉट आउट पाया गया। गेंद उनके बल्ले से काफी दूर थी। मैच रेफरी ने अम्पायर का फैसला पलट दिया। हालांकि धवन कुछ देर बाद 145 के कुल स्कोर पर आउट हो गये। वो तब तक 68 रन बना चुके थे। भारतीय टीम ने आसानी से महज चार विकेट खोकर 231 रनों का लक्ष्य पा लिया।

न्यूजीलैंड के टॉप बल्लेबाजों मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो और हेनरी निकोलस का विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ मैच चुना गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बुधवार सुबह टॉस जीतकर पहले बल्बेबाजी का फैसला किया था जो गलत साबित हुआ। भुवनेश्वर के अलावा जसप्रीत बुरमार और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज का तीसरा मैच रविवार (29 अक्टूबर) को कानपुर में होना है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर अभी तक बराबरी पर हैं। रविवार को मैच जीतने वाला ही सीरीज का विजेता बनेगा।

वीडियो: देखें जब शिखर धवन को अम्पायर ने दे दिया था आउट