बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी की जायजा लेगी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमतौर पर बल्लेबाजों को और स्पिनर्स को मदद मिलती है। दोनों टीमें संयोजन बनाते हुए इस बात को ध्यान में रखेंगी।

विराट कोहली पर रहेंगी नजरें

भारत के सीनियर खिलाड़ियों पर प्रदर्शन करने की दबाव होगा जो कि बांग्लादेश के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए। 9000 टेस्ट रन से 53 रन दूर कोहली ने इस साल छह पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं लगाया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 46 और बांग्लादेश के खिलाफ 47 रन की पारियां खेली। उन्हें न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनरों ऐजाज पटेल और रचिन रविंद्र को संभलकर खेलना होगा जो पहले भी उन्हें परेशान कर चुके हैं।

बेंगलुरु स्टेडियम में ऐसा हो सकता है संयोजन

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है और ऐसे में भारतीय स्पिनर कहर बरपा सकते हैं। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी फॉर्म में हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट लिये। पांचवें गेंदबाज पर फैसला लेने से पहले भारतीय टीम प्रबंधन को काफी सोच विचार करना होगा। पिछली श्रृंखला की तरह संयोजन रखने पर आकाशदीप तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ दे सकते हैं। भारत बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव या बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी उतार सकता है जो निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।

भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की संभावित XI: टॉम लैथम, डेवन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओ’रूर्के, एजाज पटेल