पहले मैच में 10 विकेट की करारी शिकस्त के बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 29 फरवरी से शुरू हो गया है। पहले दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत की बल्लेबाजी इस मैच में भी सवालों के घेरे में दिखी। पूरी टीम 242 के स्कोर पर सिमट गई। पुजारा-विहारी और पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक जमाए।
India vs New Zealand 2nd Test Live Cricket Score Updates: यहां जानिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
इसके बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ब्लंडेल और लेथम की जोड़ी मैदान में पहुंची। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की दरकार थी लेकिन दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने बिना विकेट गंवाए 63 रन बना लिए। भारत की पहली पारी के स्कोर से अभी न्यूजीलैंड 179 रन पीछे है। ऐसे में भारत को दूसरे दिन विकेट चटकाने होंगे।
इस मैच में एक ओर जहां कीवी टीम की कोशिश जीत हासिल कर वनडे सीरीज के बाद इस सीरीज पर भी कब्जा जमाने की होगी। तो वहीं भारत कोशिश करेगा कि वह इस मुकाबले में वापसी करे।
पहले मैच में भारत की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही थी। दोनों ही पारियों में टीम इंडिया के बल्लेबाज 200 के आंकड़े को छू नहीं पाए थे। भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी सवाल उठे थे। मैच से पहले भारत को झटका लगा था और इशांत शर्मा चोटिल हो गए थे।
Highlights
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं।
भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए हैं। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत संभली हुई है। लेकिन जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी फिर से सवालों के घेरे में दिखी और टीम इंडिया की पहली पारी 242 के स्कोर पर सिमट गई। अब भारतीय गेंदबाजों को दम दिखाना होगा।
207 के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा है और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब जडेजा से भारत को उम्मीदें हैं।
विहारी के आउट होने के बाद अब ऋषभ पंत मैदान में आ गए हैं। पुजारा के साथ उन्हें अच्छी लय में बल्लेबाजी करनी होगी।
शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हनुमा विहारी अर्धशतक जड़कर आउट हो गए हैं। टी-ब्रेक तक भारत ने 5 विकेट खोकर 194 रन बना लिए है।
43वें ओवर का खेल चल रहा है और पुजारा ने मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। भारत ने 4 विकेट खोकर 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।
113 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है और रहाणे आउट हो गए हैं। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हनुमा विहारी। पुजारा के साथ उन्हें एक बड़ी साझेदारी करनी होगी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और तीन विकेट गिर गए हैं। ऐसे में पुजारा और रहाणे को एक बड़ी पारी खेलनी होगी।
पृथ्वी शॉ के आउट होने पर विराट कोहली मैदान पर आए। उन्होंने और चेतेश्वर पुजारा ने लंच तक यानी 23वें ओवर तक संभलकर बल्लेबाजी की और अपने विकेट गिरने नहीं दिए। लंच के समय पुजारा 15 और विराट 3 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम का स्कोर 23 ओवर में 2 विकेट 85 रन था।
मयंक के आउट होने के बाद कप्तान चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए। उन्होंने और पृथ्वी शॉ ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। टीम का स्कोर जब 19 ओवर में 80 रन था, तब 54 के निजी स्कोर में पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के सबसे लंबे खिलाड़ी काइल जैमिसन का शिकार बन गए। पृथ्वी 20वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप पर टॉम लॉथम के हाथों लपके गए। पृथ्वी ने अपनी 64 गेंद की पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया।
दूसरे टेस्ट में भी भारत टॉस हार गया। केन विलियमसन ने गेंदबाजी चुनी। इस मैच में भी उसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। ओपनर मयंक अग्रवाल छठे ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। उनकी चौथी गेंद पर मयंक एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके खाते में सिर्फ 7 रन ही जुड़े थे। उस समय भारत का स्कोर सिर्फ 30 रन था।