आकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर आज यानी कि 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपना लोहा मनवाते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। रॉस टेलर और मुनरो के शानदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, इसके बाद केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की और आतिशी अर्धशतक जड़ा। वहीं, विराट कोहली भी लय में दिखे। दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
India vs New Zealand 1st T20 Live Score: Watch here
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले का लाइव प्रसारण आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर देख सकते हैं। जबकि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की लाइव अपडेट आप Cricbuzz पर भी पा सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए आप Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
LIVE क्रिकेट स्कोर, India vs New Zealand – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
[live_score_card league=”icc” gamecode=”190969″ ]
Highlights
अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी के चलते इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की । 5 मैचों की इस सीरीज में विराट सेना ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
मनीष पांडे के बाद अय्यर ने टिम साउदी को एक लंबा छ्क्का जड़ा है। अब भारत को जीत के लिए 21 गेंद में 31 रनों की दरकार है।
16वें ओवर में मनीष पांडे ने एक कमाल का छक्का लगाया तो अय्यर ने चौका जड़ा। अब भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 39 रन चाहिए।
15वें ओवर में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 150 रन पूरे कर लिए हैं। 30 गेंद में 53 रनों की दरकार है भारत को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए।
142 के स्कोर पर टीम इंडिया को चौथा झटका शिवम दूबे के रूप में लगा है और वह 13 रन बनाकर 142 के स्कोर पर आउट हो गए हैं। भारत को एक साझेदारी की दरकार है।
कोहली-राहुल के आउट होने के बाद अब अय्यर और दूबे पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वो इस मैच को जिताएं। 46 गेंद में इंडिया को 73 रनों की दरकार है।
केएल राहुल के आउट होने के बाद अब मैदान में श्रेयस अय्यर आ गए हैं। कोहली के साथ उन्हें आतिशी पारी खेलनी होगी। भारत का रन रेट अभी शानदार है।
केएल राहुल ने 23 गेंद में अर्धशतक जड़कर 9वें ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं केएल राहुल।
8वें ओवर का खेल हो रहा है और इस ओवर में केएल राहुल ने पहले चौका जड़ा और उसके बाद कमाल का छक्का जड़ दिया है। दोनों आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
छठे ओवर में विराट कोहली-केएल राहुल के बीच तालमेल की कमी दिखी और केएल राहुल को एक आसान सा जीवनदान मिला है। पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 65 रन है।
टिकनर इस मुकाबले का चौथा ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में कोहली ने कमाल का छक्का जड़ा है। एक विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया आतिशी लय में खेल रही है।
रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद अब विराट कोहली मैदान में आ गए हैं। 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 21-1 है। एक बड़ी साझेदारी की जरूत है।
दूसरा ओवर लेकर सेंटनर आए थे और इस ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का चौका जड़ा है। शानदार शुरुआत केएल राहुल की।
न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर लेकर टिम साउदी आए हैं और इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना खाता सिंगल के साथ खोला है।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टेलर और मुनरो के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया है।
पारी का अंतिम ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह के पैर में मोच आ गई है। मोच की वजह से वह मैदान में ही बैठ गए। बुमराह का चोटिल होना भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
युजवेंद्र चहल की गेंद पर विलियमसन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। विलियमसन ने शानदार 51 रन की पारी खेली। विलियमसन के आउट होने के बाद साइफर्ट बल्लेबाजी करने आए हैं।
शमी के ओवर में रॉस टेलर ने दो गेंदों में लगातार दो छक्के जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम अब बड़े स्कोर की ओर बढ़ते दिखाई दे रही है।
5 ओवर का खेल रह गया है। 16वां ओवर शमी करने आए हैं, पहली ही गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़कर उनका स्वागत किया। विलियमसन यहां से और तेजी से रन बनाना चाहेंगे।
117 के स्कोर पर भारत को तीसरी सफलता जडेजा ने दिलाई है और ग्रैंडहोम बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। भारत की कमाल वापसी।
12वां ओवर लेकर ठाकुर आए थे लेकिन विलियमसन खतरनाक अंदाज में दिक रहे हैं और एक और छक्का जड़ दिया है। इस ओवर में उन्होंने बैक टू बैक दो छक्के जड़े हैं।
मनरो ने 11वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। न्यूजीलैंड की टीम का शतक भी पूरा होने वाला है। चहल और दूबे ने रनों की रफ्तार पर लगाम जरूर लगाया है।
गप्टिल के आउट होने के बाद अब मैदान में कप्तान केन विलियमसन आ गए हैं। भारत को अब लगातार दबाव बनाकर रखना होगा।
7वां ओवर लेकर चहल आए थे और उन्होंने इस ओवर से केवल 7 रन ही दिए। इस ओवर में एक भी चौका नहीं लगा। भारत को जल्द से जल्द विकेट झटकना होगा।
छठा ओवर लेकर शमी आए थे और इस ओवर की पहली गेंद पर गप्टिल ने कमाल का चौका जड़ा है। एक खतरनाक साझेदारी बनती जी रही है जो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है।
चौथा ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर आए थे और इस ओवर में मुनरो ने दो छक्के और एक चौका जड़कर 18 रन बंटोर लिए। टीम का स्कोर 44 पर पहुंच गया है।
तीसरा ओवर लेकर शमी आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर गप्टिल ने कमाल का चौका जड़ दिया है। आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं कीवी सलामी बल्लेबाज। भारत को विकेट की दरकार।
बुमराह के पहले ओवर से 7 रन आए थे। दूसरा ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर आए हैं। इस ओवर की दूसरी गेंद पर गप्टिल ने एक और शानदार चौका जड़ा है। अब टीम का स्कोर 11 पर पहुंच गया है।
इस दौरे की पहली गेंद और पहला ओवर लेकर जसप्रीत बुमराह आए हैं। लेकिन दूसरी गेंद पर गप्टिल ने शानदार चौका जड़ दिया है। कमाल शुरुआत।
दोनों ही टीमें अब राष्ट्रगान के लिए मैदान में आ गई हैं। स्टेडियम में मौजूद फैंस के भीतर गजब का जोश देखने को मिल रहा है।
पहले बल्लेबाजी करने जा रही न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि वह बड़ा स्कोर खड़ा करे। वहीं, पहली ही गेंद से टीम इंडिया के गेंदबाज दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (सी), टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लिस टिक्नर, हैमिश बेनेट
इस मुकाबले का टॉस टीम इंडिया ने जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर न्यूजीलैंड किस तरह से शुरुआत करती है।
इस मुकाबले में रोहित और विराट कोहली के बीच भी रनों के मामले में आगे निकलने की रेस लगी होगी। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ रोहित को पछाड़ा था। ऐसे में रोहित की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले में विराट को पीछे छोड़ दें।
इस बेहद अहम मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया है। केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का भी अभ्यास किया है।
मैच से पहले कप्तान कोहली ने कहा कि धवन के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया का गेम प्लान बदल गया है। देखना होगा कि आखिर इस मैच में वह किस रणनीति के साथ उतरते हैं।
इस मुकाबले से पहले रॉस टेलर ने भारत को चेताते हुए कहा था कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड में दिक्कतों का सामना करेगी जबकि अपने होम ग्राउंड पर कीवी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। कोहली देखना होगा कि इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं।
इस सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो टी20 विश्वकप की तैयारियों पर भी ध्यान दे। इस लिहाज से यह मैच काफी अहम हो जाता है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर विराट एंड टीम क्या रणनीति बनाती है।
5 मैचों की टी20 सीरीज के इस पहले मैच में भारत-न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करें। देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।