एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2019 का आगाज आज यानी 5 सितंबर से हो रहा है। पहला मुकाबला भारत और कुवैत की टीमों के बीच होगा। यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी।
इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें दो ग्रुपों में बांट रखा गया है। भारत ग्रुप ए में है। ग्रुप ए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कुवैत की भी अंडर 19 टीमें हैं। ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, नेपाल और यूएई की टीमें रखी गईं हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 12 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा।
भारत और कुवैत के बीच मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। भारत के सुशांत मिश्रा ने हाल ही में हुई त्रिकोणीय सीरीज में 11 विकेट लिए थे। वे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। भारत डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऐसे में वह जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
भारत अंडर 19 : ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, अर्जुन आजाद, शाश्वत रावत, सुवेद पारकर, करन लाल, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी, विद्याधर पाटिल, पंकज यादव।
कुवैत अंडर 19 : अब्दुल सादिक (कप्तान), गोविंद कुमार, गोकुल कुमार, मीत भवसार, ए संजीव नायर, फैज कुरैशी, जंडू हमैद, अब्दुल रहमान, जीशान जिलानी, आमिर अली, अनस अशफाक।

