भारत और कुवैत की टीमें शुक्रवार को फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में आमने-सामने होंगी। यह मैच भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है। वह इस मैच के बाद टीम इंडिया के लिए फिर कभी नहीं खेलेंगे। छेत्री ने कुछ दिन पहला इसका ऐलान किया था। टीम के खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वह अपने कप्तान को जीत के साथ विदाई दें।

Sunil Chhetri Last International Match Live Score, FIFA World Cup 2024 Qualifiers Match LIVE In Hindi: Watch Here

यह मैच भारत के लिए जीतना काफी अहम है। कतर के खिलाफ दो हार और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ होने के बाद भारत अगर यह मैच नहीं जीत पता है तो उसका आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा। छेत्री ने भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर करके अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने इस वीडियो में कहा, ‘मैं कुछ विवादित बात कहूं। मुझे नहीं लगता कि इस देश में किसी भी खिलाड़ी को इतना प्यार मिला है जितना फैंस ने मुझे दिया है। मैं सबसे ज्यादा लाड़ला रहा हूं।’ इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचेंगे।

भारत बनाम कुवैत, फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

कब खेला जाएगा भारत और कुवैत के बीच वर्ल्ड कप क्वालिफायर का मैच?

सुनील छेत्री के करियर का आखिरी मैच गुरुवार, छह जून 2024 को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और कुवैत के बीच वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच?

सुनील छेत्री अपने करियर का यह आखिरी मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेलेंगे।

कब शुरू होगा भारत और कुवैत के बीच वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच?

सुनील छेत्री का आखिरी मैच गुरुवार शाम सात बजे शुरू होगा।

कहां होगा भारत और कुवैत के बीच वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच का लाइव टेलीकास्ट?

सुनील छेत्री के आखिरी मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 पर होगा।

कहां होगी भारत और कुवैत के बीच वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और कुवैत के बीच वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी।