India vs Kuwait Football, FIFA World Cup 2024 Qualifiers: फीफा वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के अहम मुकाबले में भारत और कुवैत की टीमों ने ड्रॉ खेला। दोनों टीमों ने पूरे मैच में कई मौके बनाए लेकिन वह इसे गोल में नहीं बदल सके। दोनों टीमों ने पहले मिनट से अटैक किया। हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 से बराबरी पर था। भारत को पहले और दूसरे हाफ में भी गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन किसी भी मौके को भारत भुना नहीं पाया।
भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो का मैच का था। इस मैच में जीत भारत को पहली बार फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तीसरे राउंड में पहुंचा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत को अब अगले मैच में टेबल टॉपर कतर का सामना उन्हीं के घर में करना है। सुनील छेत्री के करियर को वह परीकथा वाला अंत नहीं मिला जिसके वह हकदार थे।
भारत बनाम कुवैत का यह मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री के करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। मैच के बाद छेत्री काफी भावुक नजर आए। उन्होंने आंसू पोंछते हुए पूरे ग्राउंड का लैप लिया। हाथ जोड़कर छेत्री ने सभी को शुक्रिया कहा। छेत्री की पत्नी, उनके माता-पिता, बहन और पूर्व खिलाड़ी भी अपने आंसू रोक नहीं पाए।
खिलाड़ियों ने छेत्री को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। गार्ड ऑफ ऑनर लेने से पहले सुनील छेत्री ने समय लिया। अपनी आंखों पर हाथ रखे, दिल हल्का किया। वह अपने साथियों को अलविदा कहते हुए एक आखिरी बार ड्रेसिंग रूम की ओर गए। छेत्री कुछ समय बाद तिरंगा लपेटकर बाहर आए और एक बार फिर फैंस को शुक्रिया कहा। मुकाबला खत्म होने के बाद साल्ट लेक स्टेडियम में करीब 58,000 लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया।
IND vs KUW: भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला मैच था
भारत और कुवैत के बीच अब तक छह मुकाबले खेले गए हैं। इन छह मैचों में से भारत ने दो और कुवैत ने दो मैच जीते हैं। दोनों के बीच खेले गए दो मैच ड्रॉ रहे।
भारत इस समय ग्रुप ए 4 अंक और गोल औसत के आधार पर दूसरे नंबर पर है। कतर (12 अंक) पहले स्थान पर है। वहीं अफगानिस्तान तीसरे और कुवैत आखिरी स्थान पर है। उसे आगे जाने के लिए किसी भी हाल आज का मैच जीतना होगा।
सुनील छेत्री ने पिछले महीने वीडियो शेयर करके बताया था वह संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने यह फैसला इंजरी, फिटनेस या फॉर्म की वजह से नहीं लिया है।
यह मैच सुनील छेत्री के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच होगा। सुनील छेत्री इसके बाद कभी भी भारतीय टीम की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इस मैच के बाद भारतीय फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।
नस्कार, जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारतीय फुटबॉल टीम कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच खेलने उतरेगी। यह मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा।
