India vs Kuwait Football, FIFA World Cup 2024 Qualifiers: फीफा वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के अहम मुकाबले में भारत और कुवैत की टीमों ने ड्रॉ खेला। दोनों टीमों ने पूरे मैच में कई मौके बनाए लेकिन वह इसे गोल में नहीं बदल सके। दोनों टीमों ने पहले मिनट से अटैक किया। हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 से बराबरी पर था। भारत को पहले और दूसरे हाफ में भी गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन किसी भी मौके को भारत भुना नहीं पाया।
भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो का मैच का था। इस मैच में जीत भारत को पहली बार फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के तीसरे राउंड में पहुंचा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत को अब अगले मैच में टेबल टॉपर कतर का सामना उन्हीं के घर में करना है। सुनील छेत्री के करियर को वह परीकथा वाला अंत नहीं मिला जिसके वह हकदार थे।
भारत बनाम कुवैत का यह मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री के करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। मैच के बाद छेत्री काफी भावुक नजर आए। उन्होंने आंसू पोंछते हुए पूरे ग्राउंड का लैप लिया। हाथ जोड़कर छेत्री ने सभी को शुक्रिया कहा। छेत्री की पत्नी, उनके माता-पिता, बहन और पूर्व खिलाड़ी भी अपने आंसू रोक नहीं पाए।
खिलाड़ियों ने छेत्री को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। गार्ड ऑफ ऑनर लेने से पहले सुनील छेत्री ने समय लिया। अपनी आंखों पर हाथ रखे, दिल हल्का किया। वह अपने साथियों को अलविदा कहते हुए एक आखिरी बार ड्रेसिंग रूम की ओर गए। छेत्री कुछ समय बाद तिरंगा लपेटकर बाहर आए और एक बार फिर फैंस को शुक्रिया कहा। मुकाबला खत्म होने के बाद साल्ट लेक स्टेडियम में करीब 58,000 लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया।
IND vs KUW: भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला मैच था
सुनील छेत्री का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था। छेत्री को भावुक देख सभी भावुक हो गए। भारतीय टीम ने छेत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। यह ऑनर लेने से पहले भी छेत्री काफी भावुक हो गए।
सुनील छेत्री ने पूरे ग्राउंड में घूम कर फैंस का शुक्रिया कहा। उन्होंने अपने आंसू पोछते हुए सभी से हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा।
आखिरी विसल के बाद भी गोल स्कोर 0-0 तक रहा। कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। सुनील छेत्री भी अपने आखिरी मैच में गोल नहीं कर सके। इसके बाद भारत की तीसरे राउंड में जाने की राह बहुत मुश्किल हो गई है।
82वें मिनट में कुवैत ने शानदार अटैक दिखाया, सुल्तान अलेनेजी ने बॉक्स में शानदार रन दिखाया और शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि वह कामयाब नहीं हो सके।
सुनील छेत्री का आखिरी मैच देखने के लिए 60 हजार लोग मैच देखने पहुंचे हैं। हर कोई अपने कैप्टन, लीडर, लेंजड सुनील छेत्री को एक आखिरी बार नीली जर्सी में देखना चाहते हैं।
71वें ओवर में मनवीर सिंह को लिस्टन कोलाको को मैदान पर लाया गया। स्टिमाच विंग्स पर नए खिलाड़ी चाहते थे।
64वें मिनट में कुवैत ने पहला सब्सीट्यूशन किया। उन्होंने अहमद एलडेफिरी को मैदान पर उतारा और फैसल अल-हरिबी को बाहर भेजा।
60वें मिनट में भारतीय टीम को एक और कॉर्नर मिला लेकिन भारत इसे भी गोल में नहीं बदल सके। कुवैत के डिफेंस ने भारतीय खिलाड़ियों को रोक कर रखा है।
52वें मिनट में कुवैत के ईद अल-राशिदी ने भारतीय गोल पर शानदार शॉट लिया लेकिन गुरप्रीत संधू ने गेंद को रोका और स्कोर को बढ़ने से रोक दिया।
48वें मिनट में पहले कुवैत के अल-हरबी ने रहीम अली ने काउंटर अटैक की कोशिश की लेकिन वह उसे गोल तक नहीं पहुंचा पाए। भारत के हाथ से एक और मौका निकल गया।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले ही मिनट से दोनों टीमों ने अटैक करना शुरू किया।
हाफ टाइम की तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा। दोनों तरफ से अटैक किया गया लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। स्टेडियम में बैठी जनता सुनील छेत्री के गोल का इंतजार कर रहे हैं।
33वें मिनट में लिस्टन कोलाको ने एक और मूव बनाया। उन्होंने साहल को गेंद पास की जिन्होंने हेड्स के साथ छेत्री की और शॉट खेला। छेत्री समय पर वहां नहीं पहुंच सके और एक और मौका गंवा दिया भारत ने।
29वें मिनट में एक और अच्छा मौका था भारत के पास। थापा गेंद लेकर आए और साहल को बॉक्स के अंदर पास किया, साहल ने शूट किया लेकिन कालको को दिया लेकिन उनका शॉट नेट्स के बाहर चला गया।
25वें मिनट में भारत ने एक और मौका गंवाया। डेब्यू कर रहे जय गुप्ता गेंद को बॉक्स के अंदर ले कर गए, लेकिन कुवैत के डिफेंडर्स ने उन्हें फायदा नहीं उठाने नहीं दिया।
20 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमें अब तक गोल नहीं कर पाई हैं। भारत के पास पॉजेशन हैं और कुवैत काउंटर करने की कोशिश में है।
14वें मिनट में लालिनजुआला चांगते ने बॉक्स के एज से शूट करने की कोशिश की, निखिल पूजारी ने गेंद को ट्रैप किया, उन्होंने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन कुवैत के डिफेंडर ने गेंद को रोक दिया।
10वें मिनट में भारत को कॉर्नर मिला। अनवर अली ने हेड लेने की कोशिश की लेकिन गेंद वाइड चली गई। कुवैत के खिलाड़ियों ने सुनील छेत्री को गेंद से दूर रखा है।
छठे मिनट में भारत ने पहला अटैक किया। राइट विंग से चांगते ने अटैक किया, सुनील छेत्री साथ देने आगे आए और खाली जगह का फायदा उठाना चाहा लेकिन कुवैत के डिफेंड कर गए।
चौथी मिनट में कुवैत के खिलाड़ियों ने अच्छा मूव बनाया। कुवैत के फैसल अल हरीबी ने बॉक्स के अंदर से काउंट अटैक किया, गुरप्रीत सिंह ने आगे आकर पांव से डिफेंड किया और गेंद वाइड चली गई। बेहद करीबी मौका था लेकिन कुवैत की टीम इसे भुना नहीं पाई।
भारत और कुवैत की टीमें मैदान पर वॉर्म अप कर रही हैं। सभी फैंस की नजरें सुनील छेत्री पर हैं। स्टेडियम में छेत्री के नाम के नारे लग रहे हैं।
इस मैच से पहले सुनील छेत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह मेरे और मेरे आखिरी मैच के बारे में नहीं है। मैं चाहता हूं हम यह मैच जीते। यह आसान नहीं होगा लेकिन हम तैयार हैं। हमें बहुत समर्थन मिलने वाला है।’
भारत-कुवैत का मैच कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाना है। भारत साल 2006 के बाद से इस मैदान पर कोई मैच नहीं हारा है।
भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना काफी अहम है। अगर आज वह आज मैच ड्र्रॉ कराते हैं या फिर हार जाते हैं तो उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। उन्हे इसके बाद कोई कतर को हराना होगा जो कि टेबल टॉपर।
भारतीय टीम की स्टार्टिंग इलेवन कुछ इस तरह नजर आएगी। सुनील छेत्री कप्तान का बैंड पहने नजर आएंगे।
पिछले साल दोनों टीमें सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में भी एक-दूसरे के सामने आई थीं। मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। भारत ने 5-4 से पेनल्टी शूटआउट में गया यह मुकाबला जीता था।
भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अब तक भारत के लिए 150 मैच खेले हैं। इन 150 मैचों में उन्होंने अपनी टीम के लिए 94 गोल किए हैं। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
भारतीय कप्तान सुनील छेत्री भी मैच के लिए पहुंच चुके हैं। फैंस उनके इंजार में खड़े थे और छेत्री ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया।
https://x.com/IndSuperLeague/status/1798690792095219803
सुनील छेत्री को आखिरी बार एक्शन में देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंच गए हैं। वह अपने स्टार खिलाड़ी की एक झलक के इंतजार हैं. पूरे कोलकाता शहर में 11 नंबर की जर्सी नजर आ रही है।
यह दोनों टीमें 16 नवंबर को फीफा वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मैच में आमने-सामने आए थे। भारत ने वह मैच 1-0 से अपने नाम किया था।