करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी जब वह आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। बुमराह ने अपना पिछला मुकाबला पिछले साल सितंबर में खेला था। शुक्रवार को बुमराह मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे।
जसप्रीत बुमराह रचेंगे इतिहास
बुमराह टी20 फॉर्मेट में भारत के 11वें कप्तान बनने वाले हैं। खास बात यह है कि वह शुक्रवार को इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे। उनसे पहले यह कारनामा किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया है। बुमराह से पहले जिन 10 खिलाड़ियों ने टी20 में भारत की कप्तानी की है उसमें से नौ बल्लेबाज हैं वहीं हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर हैं।
आयरलैंड में बुमराह बनाएंगे रिकॉर्ड
इसके अलावा बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले केवल एमएस धोनी, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने यह काम किया है। बुमराह ने पिछले साल भी कप्तानी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पिछले साल जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी की थी। एक जुलाई को खेले गए इस मैच में उतरते ही वह टेस्ट फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे। अनिल कुंबले के बाद वह पहले भारतीय थे जिन्होंने इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की थी। वह देश के 36वें टेस्ट कप्तान बने थे।
बुमराह पर रहेंगी सबकी नजरें
29 वर्ष के बुमराह को पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था । इसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई । पांच दिन के भीतर तीन मैचों में उन्हें अधिकतम 12 ओवर डालने हैं । इस श्रृंखला से मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, वनडे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पता चलेगा कि मैच फिटनेस के मामले में बुमराह की स्थिति क्या है।