Team India for Ireland tour 2023: भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त में खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस सीरीज के जरिए बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई और वो इस सीरीज के लिए टीम के कप्तान भी बनाए गए हैं। वहीं इस सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है जो इन दिनों भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज के जरिए एक बार फिर से शिवम दूबे की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम में जगह नहीं पाने वाले रिंकू सिंह को भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। बुमराह की 8 महीनों के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।
रोहित और कोहली फिर टीम से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से लगातार रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और एक बार फिर से आयरलैंड दौरे के लिए भी भारतीय टीम में इन्हें जगह नहीं दी गई है। भारत की टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है और यह मुकाबले 18 अगस्त, 20 अगस्त और 23 अगस्त को खेले जाएंगे।
इस सीरीज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को टी20 टीम में जगह दी गई है और वो पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं तो वहीं ऑलराउंडर शिवम दूबे की फिर लंबे अरसे के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। इस टीम में एक बार फिर से यशस्वी जयसवाल जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 टीम में जगह दी गई थी। इस टीम बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुना गया है जबकि आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनर रवि बिश्नोई इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज के रूप में इस टीम में बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टी20 टीम में चुने गए बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।