भारतीय टेस्ट टीम से बाहर बल्लेबाज सरफराज खान ने इंग्लैंड में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार (14 जून) को बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर इंट्रा-स्क्वाड मैच में तूफानी शतक जड़ा। 27 वर्षीय मुंबईकर ने 76 गेंदों पर शतक जड़ा। भारत की तेज गेंदबाजी ने चिंता बढ़ा दी है। जसप्रीत बुमराह ने सात ओवर में 36 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया।

बुमराह के तेज गेंदबाज साथी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। हालांकि, सिराज महंगे साबित हुए और उन्होंने 86 रन देकर दो विकेट चटकाए। पहली बार टेस्ट टीम में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इस सत्र में कोई विकेट नहीं ले पाए।

सरफराज ने 15 चौके और दो छक्के लगाए

इंट्रा-स्क्वाड मैच का दूसरा दिन सरफराज के नाम रहा। उन्होंने अपनी शानदार पारी के दौरान 15 चौके और दो छक्के लगाए। अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए वह रिटायर आउट हुए। इंडिया ए ने भारत के 459 के जवाब में दिन का अंत 6 विकेट पर 299 रन पर किया। दिन का अंत विकेटकीपर इशान किशन के 45 रन और शार्दुल ठाकुर 19 रन के नाबाद रहने के साथ हुआ।

ऋतुराज गायकवाड़ फेल

सरफराज ने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 92 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोनों मैचों में बेंच पर बैठने के बाद ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दौरे के अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे।

साई सुदर्शन ने अच्छी बल्लेबाजी की

सीनियर टेस्ट टीम का हिस्सा अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन ने क्रमशः 39 और 38 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी की। कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने पिछले दिन भारत की बल्लेबाजी की कमान संभाली। दोनों ने 20 जून से हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले शानदार अर्धशतक जड़े।

राहुल का इंग्लैंड में शानदार रिकॉर्ड

इंडिया ए के लिए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में खेलने वाले राहुल ने नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपना 19वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा और दूसरी पारी में अर्धशतक भी लगाया। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 2016 से घरेलू सरजमीं पर पर कोई शतक नहीं लगाया है, लेकिन 2018 में अपने पहले टेस्ट मैच के बाद से इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड मजबूत बना हुआ है। उन्होंने देश में 21 प्रथम श्रेणी पारियों में चार शतक लगाए हैं।