भारतीय हॉकी टीम लंबे समय बाद देश की राजधानी में एक्शन में दिखाई देगी। टीम वर्ल्ड नंबर दो जर्मनी का सामना करेगी। दो मैचों की सीरीज की शुरुआत 23 अक्तूबर से होने वाली है। जर्मनी वही टीम है जिसने पेरिस ओलंपिक में भारत के फाइनल में जाने का सपना तोड़ा। अब भारतीय टीम जीत के साथ हिसाब बराबर करने उतरेगी।

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2014 में हीरो वर्ल्ड लीग फाइनल खेला जाएगा। इस मैदान पर इंटर-डिपार्टमेंट मैच होते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैच लंबे समय बाद हो रहा है। हरमनप्रीत सिंह ने टेस्ट श्रृंखला की सीरीज के बाद कहा था ,‘‘ यह सीरीज दो टीमों के बीच मुकाबला ही नहीं है बल्कि दिल्ली में हॉकी की वापसी भी है। हमें उम्मीद है कि इससे ज्यादा से ज्यादा युवा हॉकी के प्रति आकर्षित होंगे।’’

कैसे पाएं मुफ्त टिकट

हॉकी इंडिया ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि मैच के टिकट मुफ्त हैं। यह टिकट पाने के लिए टिकटजिनी (Ticketgeni) वेबसाईट पर जाना होगा। वहां जिस दिन के मैच की टिकट खरीदनी है, उसे सलेक्ट करना है। इसके बाद पेज पर नाम, फोन नम्बर, ई-मेल और आधार नम्बर की जानकारी होगी। इसके बाद बुक पर क्लिक करने पर टिकट की जानकारी इमेट और फोन नंबर पर आएगी। इसी टिकट को दिखाकर मैदान में एंट्री होगी।

भारत-जर्मनी हेड टू हेड रिकॉर्ड

जर्मनी और भारत के बीच 107 मैच खेले गए हैं। इनमें से 54 मैच जीते हैं वहीं 26 मैच भारत के नाम रहे हैं। बाकी मुकाबले ड्र्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच में से तीन मुकाबले भारत ने जीते हैं। दोनों टीमें पिछली बार ओलंपिक में आमने-सामने आई थी। जर्मनी ने वह मैच 3-2 से अपने नाम किया था।

भारत की पूरी टीम

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, संजय, सुमित, नीलम संजीप ज़ेस

मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद (उप-कप्तान), विष्णु कांत सिंह, नीलकंठ शर्मा, शमशेर सिंह, मोहम्मद। राहील मौसीन, राजिंदर सिंह

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, आदित्य अर्जुन लालगे, दिलप्रीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा